पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के बाद अब टी-20 सीरीज में दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हैं। पहला टी-20 इंटरनेशनल कल यानि 28 अक्तूबर को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले पाकिस्तान के व्हाइट-बॉल हेड कोच, माइक हेसन ने कन्फर्म किया है कि स्टार बैटर बाबर आज़म साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में तीसरे नंबर पर बैटिंग करेंगे।
बाबर आजम लगभग एक साल बाद सबसे छोटे फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं औऱ फैंस की निगाहें इस स्टार बैटर पर होंगी। पाकिस्तान के ट्रेनिंग सेशन के दौरान रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में मीडिया से बात करते हुए, हेसन ने टीम के हालिया सेलेक्शन कॉल्स और बाबर को शामिल करने के तरीके पर रोशनी डाली। ओपनर फखर ज़मान को घरेलू क्रिकेट में अपनी टेक्निक पर काम करने के लिए टी-20 सेटअप से ब्रेक दिया गया जिससे पूर्व कप्तान की वापसी का रास्ता खुल गया।
जियोसुपर के मुताबिक हेसन ने कहा, "मैं निश्चित रूप से उनके सेलेक्शन का समर्थन करता हूं, फखर ज़मान को फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में भेजा जाना चाहिए। हमने उनसे बात की है और वो वन-डे सीन में वापस आना चाहते हैं, इसलिए हमने उन्हें अपनी टेक्निक को वापस उस जगह पर लाने के लिए टी-20 से थोड़ा ब्रेक दिया है जहां वो होना चाहते हैं और मैं इसका सच में सपोर्टिव रहा हूं।"