Advertisement

आबुधाबी टेस्ट में पाकिस्तान का हैरत भरा कमाल, वेस्टइंडीज हार की ओर अग्रसर

आबुधाबी, 23 अक्टूबर | बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद पाकिस्तान के गेंदबाजों ने भी दमदार प्रदर्शन करते हुए शेख जायद स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को वेस्टइंडीज के 106 रन पर चार विकेट चटका

Advertisement
आबुधाबी टेस्ट में पाकिस्तान का हैरत भरा कमाल, वेस्टइंडीज हार की ओर अग्रसर
आबुधाबी टेस्ट में पाकिस्तान का हैरत भरा कमाल, वेस्टइंडीज हार की ओर अग्रसर ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 23, 2016 • 12:31 AM

आबुधाबी, 23 अक्टूबर | बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद पाकिस्तान के गेंदबाजों ने भी दमदार प्रदर्शन करते हुए शेख जायद स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को वेस्टइंडीज के 106 रन पर चार विकेट चटका दिए। पाकिस्तान की पहली पारी में 452 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज अभी भी 346 रन पीछे है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 23, 2016 • 12:31 AM

BREAKING: तीसरे वनडे से भी बाहर हुआ दिग्गज खिलाड़ी, इस खिलाड़ी ने ले ली जगह

दिन का खेल खत्म होने तक देबेंद्र बिशू और जर्मेने ब्लैकवुड क्रिज पर डटे हुए हैं, हालांकि दोनों को अभी खाता खोलना बाकी है।

अपने पहले दिन के स्कोर चार विकेट पर 304 रनों से आगे खेलने उतरी पाकिस्तानी टीम का स्कोर 332 तक ही पहुंचा था कि पहले दिन नाबाद रहे कप्तान मिस्बाह उल हक (96) शतक पूरा किए बगैर पवेलियन लौट गए।

BREAKING: रोहित शर्मा को लेकर आई बड़ी खबर, तीसरे वनडे से पहले लगा भारत को झटका

लेकिन इसके बाद सरफराज अहमद (56) ने पाकिस्तानी टीम के रनों के सिलसिले को रुकने नहीं दिया। पाकिस्तान का छठा विकेट यासिर शाह (23) के रूप में गिरा। इसके बाद मोहम्मद नवाज (25) ने सरफराज के साथ सातवें विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी कर टीम को 400 के पार पहुंचाया। 

जुलफिकार बाबर पाकिस्तान टीम की तरफ से आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे।

जॉनी बेयरस्टो ने किया ऐसा कमाल जो ना कभी धोनी कर पाए और ना ही कोई और विकेटकीपर

वेस्टइंडीज की तरफ से शेनन गाब्रियल ने सर्वाधिक पांच विकेट अपने नाम किए। कप्तान जेसन होल्डर के हिस्से तीन सफलताएं आईं। बिशू और क्रेग ब्राथवेट एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे।

अपनी पहली पारी खेलने उतरी वेस्टइंडीज को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। 27 के कुल स्कोर पर लियोन जॉनसन (12) को राहत अली ने पवेलियन भेजा। डारेन ब्रावो (43) ने ब्राथवेट के साथ टीम का स्कोर 65 तक पहुंचाया। यासिर ने ब्रावो को पगबाधा किया।

ब्राथवेट ने इसके बाद मालर्न सैमुअल्स (30) के साथ 39 रनों की साझेदारी टीम को पटरी पर लाने की कोशिशों में जुटे हुए थे, तभी कैरेबियाई टीम को एक के बाद एक दो लगातार झटके लगे।

OMG: मैच के दौरान इस मैच रैफरी ने किया ऐसा कि आईसीसी से करनी पड़ी शिकायत

सैमुअल्स जहां राहत अली की गेंद पर समी असलम के हाथों कैच आउट पवेलियन लौटे, वहीं दो गेंद बाद ही ब्राथवेट दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए।

तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में पाकिस्तान पहला मैच जीतकर 1-0 की बढ़त ले चुका है।

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement