पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजों ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, 147 साल के इतिहास में दूसरी बार हुआ ऐसा (Image Source: Twitter)
Pakistan vs England 1st Test: इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की गेंदबाजों ने शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया। पाकिस्तान ने पहली पारी में सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, जिसमें से छह खिलाड़ियों ने 100 या उससे ज्यादा रन दिए।
नसीम शाह (2-157), ,सईम अयूब (2-101), आमेर जमाल (1-126), शाहीन अफरीदी (1-120), आगा सलमान (1-118) और अबरार अहमद (0-174) ने पहली पारी में 100 से ज्यादा रन लुटाई। सिर्फ सऊद शकील ने दो ओवर में 14 रन दिए। टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब एक पारी में छह गेंदबाजों ने 100 या उससे ज्यादा रन दिए हैं।
इससे पहले साल 2004 में श्रीलंका के खिलाफ बुलावायो में खेले गए टेस्ट में जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने ऐसा किया था।