Advertisement

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजों ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, 147 साल के इतिहास में दूसरी बार हुआ ऐसा

Pakistan vs England 1st Test: इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की गेंदबाजों ने शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया। पाकिस्तान ने पहली पारी में सात गेंदबाजों का...

Advertisement
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजों ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, 147 साल के इतिहास में दूसरी बार हुआ ऐसा
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजों ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, 147 साल के इतिहास में दूसरी बार हुआ ऐसा (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 10, 2024 • 04:59 PM

Pakistan vs England 1st Test: इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की गेंदबाजों ने शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया। पाकिस्तान ने पहली पारी में सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, जिसमें से छह खिलाड़ियों ने 100 या उससे ज्यादा रन दिए।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 10, 2024 • 04:59 PM

नसीम शाह (2-157), ,सईम अयूब (2-101), आमेर जमाल (1-126), शाहीन अफरीदी (1-120), आगा सलमान (1-118) और अबरार अहमद (0-174) ने पहली पारी में 100 से ज्यादा रन लुटाई। सिर्फ सऊद शकील ने दो ओवर में 14 रन दिए। टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब एक पारी में छह गेंदबाजों ने 100 या उससे ज्यादा रन दिए हैं। 

Trending

इससे पहले साल 2004 में श्रीलंका के खिलाफ बुलावायो में खेले गए टेस्ट में जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने ऐसा किया था।

इंग्लैंड ने पहली पारी 7 विकेट के नुकसान पर 823 रन बनाकर घोषित कर दी थी, जो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में किसी टीम द्वारा बनाया गया चौथा सबसे बड़ा स्कोर है। इसके साथ ही इंग्लैंड ने  267 रन की विशाल बढ़त हासिल की थी।  इंग्लैंड के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए हैरी ब्रूक ने टेस्ट का दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक बनाया और 322 गेंदों में 317 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने अपना छठा दोहरा शतक जड़ते हुए 262 रन बनाए। 

बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन बनाए थे। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इस मुकाबले की पहली पारी में कुल 1379 रन बने, जो टेस्ट इतिहास में एक पारी में दो टीमों द्वारा मिलाकर बनाए गए तीसरे सबसे ज्यादा रन हैं।

Advertisement

Advertisement