BREAKING पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट होना हुआ तय, यह दिग्गज टीम करेगी पाकिस्तान का दौरा
29 जून, लाहौर (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2017 जीतकर कमाल कर दिया। पाकिस्तान ने अपने परफॉर्मेंस से ना सिर्फ आईसीसी का दिल जीत लिया बल्कि पूरे वर्ल्ड में वाह - वाही हुई। IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है
29 जून, लाहौर (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2017 जीतकर कमाल कर दिया। पाकिस्तान ने अपने परफॉर्मेंस से ना सिर्फ आईसीसी का दिल जीत लिया बल्कि पूरे वर्ल्ड में वाह - वाही हुई। IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
पाकिस्तान ने जब चैंपियंस ट्रॉफी जीता तो पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने कहा था कि पाकिस्तान में क्रिकेट को फिर से शुरू करना चाहिए। आपको बता दें कि पाकिस्तान की धरती पर पिछले 8 साल से कोई भी इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं हुआ है। IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
Trending
पाकिस्तान की टीम अपने सभी होम मैच दुबई पर खेलती रही है। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बहुत जल्द पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि हाल ही में पाकिस्तान के लाहौर में गद्दाफी स्टेडियम में पीएसएल का फाइनल मैच खेले गया था जो काफी सफल रहा था। इस टीम के खिलाफ पाकिस्तान की टीम अपने धरती पर खेलेगी इंटरनेशनल क्रिकेट►
मीडिया रिपोर्ट की माने तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कंफर्म किया है कि इस साल नवंबर या दिसंबर में श्रीलंका की टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी और वनडे सीरीज के अलावा टी- 20 क्रिकेट भी खेलेगी। IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
पीसीबी ने कहा है कि श्रीलंका बोर्ड ने पाकिस्तान का दौरा करने के लिए अपनी सहमती जताई है। आपको बता दें कि सुरक्षा स्थिति पाकिस्तान में अच्छी हुई है जिसके चलते श्रीलंका बोर्ड पाकिस्तान का दौरा करने में दिलचस्पी दिखाई है। पीएसएल फाइनल में सुरक्षा स्थिति बेहद ही कमाल की रही थी जिसके कारण पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट होने की संभावना को पंख लगे थे। IN PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
PCB official "Our Sri Lankan counterparts have expressed willingness in sending their team to Pakistan in November or December" #Cricket
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) June 29, 2017
विशाल भगत (CRICKETNMORE)