न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा, इन 2 खिलाड़ियों की हुई वापसी
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज के लिए पाकिस्तान ने अपनी 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में हुसैन तलत और सरफराज अहमद की वापसी हुई है। इन दोनों को जफर गोहर
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज के लिए पाकिस्तान ने अपनी 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में हुसैन तलत और सरफराज अहमद की वापसी हुई है। इन दोनों को जफर गोहर और रोहेल नजीर की जगह टीम में शामिल किया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने रविवार (6 दिसंबर) को इसकी जानकारी दी।
हुसैन ने अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच फरवरी 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेला था। वहीं सरफराज को जिम्बाब्वे सीरीज में जगह ना मिलने के बाद दोबारा मौका दिया गया है।
Trending
न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के बीच पहला टी-20 मैच 18 दिसंबर को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला 20 दिसंबर को हैमिल्टन के सेड्डन पार्क, वहीं तीसरा और आखिरी टी-20 नेपियर के मैकलीन पार्क में 22 दिसंबर को खेला जाएगा। इसके बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरूआत 26 दिसंबर से होगी
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फहीम अशरफ, हैदर अली, हारिस रऊफ, हुसैन तलत, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, खुशिल शाह, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद मूसा खान, मोहम्मद मूसा खान , सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान कादिर और वहाब रियाज़।
The 18-player men’s national squad for the three T20Is against New Zealand!#NZvPAK #HarHaalMainCricket
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 6, 2020
More: https://t.co/6gwgtwCtnU pic.twitter.com/VxYjwT6mP1