Advertisement

पाकिस्तान भारतीय टीम के लिए कोई बड़ा खतरा नहीं : मोहम्मद अजहरूद्दीन

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने कहा है कि पाकिस्तान भारतीय टीम के लिए कोई बड़ा खतरा नहीं होगा।

Advertisement
Pakistan not a big threat to India in opening tie
Pakistan not a big threat to India in opening tie ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 11, 2015 • 12:24 AM

नई दिल्ली, 06 फरवरी (CRICKETNMORE) । पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने कहा है कि पाकिस्तान भारतीय टीम के लिए कोई बड़ा खतरा नहीं होगा। अजहरूद्दीन ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा ही बड़ा होता है। हम विश्व कप में पाकिस्तान से नहीं हारे हैं और जब हम मैच के लिए उतरेंगे तो यह हर किसी के जेहन में होगा। मुझे लगता है कि भारतीय टीम अच्छी है और अगर वह अच्छा खेलें तो मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान से कोई बड़ा खतरा होगा।’’

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 11, 2015 • 12:24 AM

जरूर पढ़ें ⇒ आईसीसी के बल्लों के आकार के प्रस्ताव का गेल ने किया विरोध

Trending


उन्होंने हालांकि कहा कि 15 फरवरी को एडीलेड में पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच के बाद राह आसान नहीं होगी क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में अब तक अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रही भारत की टीम को खिताब बरकरार रखने के लिए ज्यादा निरंतरता बनाए रखनी होगी।’’ पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘अंतिम चार में जगह बनाने के लिए राह आसान नहीं होगी। उन्हें निरंतर बेहतर करके खेलना होगा। मुझे लगता है कि उन्हें ज्यादा मैच जीतने होंगे ताकि आत्मविश्वास का स्तर ऊंचा रहे। अगर उन्होंने हारना शुरू कर दिया तो वापसी करना बहुत मुश्किल होगा।’’

ऐजंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement