पाकिस्तान के इस स्टार खिलाड़ी ने कोहली की जमकर तारीफ की, कहा- उनमें एटिट्यूड नहीं है
21 साल के पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह ने दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की तारीफ की।
भारतीय रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) की गिनती दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में की जाती है। इस बात का अंदाजा आंकड़ों को देखकर लगाया जा सकता है। दुनिया भर के क्रिकेटर्स और एक्सपर्ट्स उनकी तारीफ करते रहते है। अब इस लिस्ट में पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) का नाम भी शामिल हो गया है। 21 वर्षीय गेंदबाज ने कोहली के स्वभाव की तारीफ की।
नसीम ने कहा कि, "विराट कोहली इतने बड़े स्टार हैं। हालांकि उनमें एटिट्यूड नहीं है। वह बहुत हम्बल और सरल व्यक्ति हैं। जब वह मैदान पर खेलते है, तो वह बहुत फोकस्ड और जुनूनी होते है, लेकिन मैदान के बाहर, वह बहुत जेंटल, बहुत हम्बल होते है और वह एक बहुत अच्छा इंसान है।" आपको बता दे कि विराट कोहली इस समय अपने परिवार के साथ समय बिता रहे है। यही कारण है है कि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। आपको बता दे कि भारत और पाकिस्तान का अगला मुकाबला आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 9 जून को न्यूयॉर्क में होगा।
Trending
Naseem Shah said - "Virat Kohli is such a big Star. But he has no attitude or anything. He is very humble and very simple guy. When he's playing on the field, he's so focus and passionate but off the field he is very gentle, very humble & he's very nice human being". (Samaa TV) pic.twitter.com/kSoPGalVWo
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) February 19, 2024
वहीं नसीम शाह एशिया कप 2023 में भारत के खिलाफ सुपर 4 मैच के दौरान घायल होने के बाद से क्रिकेट एक्शन से बाहर है। उन्होंने हाल ही में पीएसएल 2024 में इस्लामाबाद यूनाइटेड की तरफ से मैदान पर वापसी की। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नसीम ने पाकिस्तान को 19 टी20 इंटरनेशनल मैच में 7.31 के इकॉनमी रेट की मदद से 15 विकेट अपने नाम किये है। इस दौरान उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 7 रन देकर 2 विकेट लेना रहा है।
Also Read: Live Score
नसीम के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने पाकिस्तान को 14 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 4.69 के इकॉनमी रेट की मदद से 32 विकेट हासिल किये है। वहीं 17 टेस्ट मैचों में नसीम ने 33.82 के औसत की मदद से 51 विकेट अपनी झोली में डालने में कामयाब रहे है। इस दौरान वो एक बार 5 विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे है।