पाकिस्तान के यंग स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी(Shaheen Afridi) ने हाल ही में उन तीन खिलाड़ियों के नाम का खुलासा किया है, जिन्हें आउट करके वो अपनी ड्रीम हैट्रिक लेना चाहते हैं।
पाकिस्तान के इस बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए अपनी ड्रीम हैट्रिक के बारे में बताया है। दरअसल अफरीदी से क्रिकइंफो की तरफ से सवाल किया गया था कि उनकी ड्रीम हैट्रिक में कौन कौन से बल्लेबाज शामिल होंगे? जिसका जवाब देते हुए शफरीदी ने भारतीय टीम के तीन खिलाड़ी रोहित शर्मा(Rohit Sharma), विराट कोहली(Virat Kohli) और केएल राहुल(KL Rahul) का नाम लिया है। इसका सीधा सा मतलब है कि शाहीन अफरीदी भारतीय टीम के इन तीनों ही दिग्गज बल्लेबाजों को आउट करके अपनी ड्रीम हैट्रिेक पूरी करना चाहते हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान शाहीन अफरीदी ने ही केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली को आउट करते हुए पेवेलियन का रास्ता दिखाया था। इस मैच में भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेटो से शर्मानाक हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद भारतीय टीम सेमीफाइनल तक का भी सफर तय नहीं कर पाई थी।