Advertisement

शाहीन अफरीदी की ड्रीम हैट्रिक में इन तीन खिलाड़ियों का नाम शामिल

पाकिस्तान के यंग स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी(Shaheen Afridi) ने हाल ही में उन तीन खिलाड़ियों के नाम का खुलासा किया है, जिन्हें आउट करके वो अपनी ड्रीम हैट्रिक लेना चाहते हैं।

Advertisement
Cricket Image for शाहीन अफरीदी की ड्रीम हैट्रिक में इन तीन खिलाड़ियों का नाम शामिल
Cricket Image for शाहीन अफरीदी की ड्रीम हैट्रिक में इन तीन खिलाड़ियों का नाम शामिल (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jan 29, 2022 • 04:36 PM

पाकिस्तान के यंग स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी(Shaheen Afridi) ने हाल ही में उन तीन खिलाड़ियों के नाम का खुलासा किया है, जिन्हें आउट करके वो अपनी ड्रीम हैट्रिक लेना चाहते हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
January 29, 2022 • 04:36 PM

पाकिस्तान के इस बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए अपनी ड्रीम हैट्रिक के बारे में बताया है। दरअसल अफरीदी से क्रिकइंफो की तरफ से सवाल किया गया था कि उनकी ड्रीम हैट्रिक में कौन कौन से बल्लेबाज शामिल होंगे? जिसका जवाब देते हुए शफरीदी ने भारतीय टीम के तीन खिलाड़ी रोहित शर्मा(Rohit Sharma), विराट कोहली(Virat Kohli) और केएल राहुल(KL Rahul) का नाम लिया है। इसका सीधा सा मतलब है कि शाहीन अफरीदी भारतीय टीम के इन तीनों ही दिग्गज बल्लेबाजों को आउट करके अपनी ड्रीम हैट्रिेक पूरी करना चाहते हैं।

Trending

गौरतलब है कि हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान शाहीन अफरीदी ने ही केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली को आउट करते हुए पेवेलियन का रास्ता दिखाया था। इस मैच में भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेटो से शर्मानाक हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद भारतीय टीम सेमीफाइनल तक का भी सफर तय नहीं कर पाई थी।

क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए शाहीन अफरीदी ने ये भी खुलासा किया है उनके करियर का अब तक का सबसे यादगार प्रदर्शन भारतीय टीम के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के दौरान आया था जब उन्होंने भारतीय टीम के 3 विकेट चटकाए थे और उनकी टीम ने जीत दर्ज की थी।   

उन्होंने कहा कि "मैंने टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट लेने के साथ-साथ कई बार अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन मेरा सबसे यादगार प्रदर्शन भारत के खिलाफ जीत के दौरान रहा है। वो एक एतिहासिक मैच था और वहां बहुत सारे लोग थे। साल 2021 में भारत के खिलाफ प्रदर्शन करना मेरे लिए हाईलाइट था। 2021 मेरे लिए काफी अच्छा साल था और उम्मीद है कि आप 2022 में भी अच्छा प्रदर्शन देखेंगे।"  

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

बता दें कि 21 साल शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए 21 टेस्ट में 86 और 28 वनडे मैच में 53 विकेट चटकाए है। इसके अलावा शाहीन के नाम टी20 क्रिकेट में अब तक 39 मैच में 45 विकेट है।

Advertisement

Advertisement