फिटनेस टेस्ट कराने के चयनकर्ताओं के फैसले से खुश नहीं है पाकिस्तानी खिलाड़ी
विश्व कप से पहले 27 और 28 दिसंबर को खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट कराने के चयनकर्ताओं
करांची/नई दिल्ली, 23 दिसंबर (CRICKETNMORE) । विश्व कप से पहले 27 और 28 दिसंबर को खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट कराने के चयनकर्ताओं के फैसले से पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के सीनियर सदस्य अगले साल होने वाले खुश नहीं हैं।
बोर्ड के एक विश्वस्त सूत्र ने बताया कि अधिकांश खिलाड़ी संयुक्त अरब अमीरात में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन महीने खेलने और घरेलू क्रिकेट खेलने के बाद थके हुए हैं।
Trending
उन्होंने कहा ,‘‘ खिलाड़ियों का मानना है कि यह फिटनेस टेस्ट के लिये सही समय नहीं है चूंकि खिलाड़ी मैच फिट हैं और विश्व कप से पहले आराम करना चाहते हैं ।’’ सूत्र ने कहा ,‘‘ इसके अलावा बोर्ड मुल्तान में 31 दिसंबर से वनडे टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है जिसमें सभी प्रमुख खिलाड़ी अपने प्रांत की नुमाइंदगी करेंगे लिहाजा उनका फिटनेस टेस्ट वहीं हो जायेगा।’’
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप