Advertisement
Advertisement
Advertisement

इमरान, रेहम ने 9 महीनों की शादी के बाद लिया तलाक

इस्लामाबाद, 30 अक्टूबर | पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान और उनकी पत्नी रेहम खान ने 9 महीनों की शादी के बाद आपसी सहमति से तलाक ले लिया। 'डॉन' ऑनलाइन वेबसाइट के अनुसार, शादी के छह महीनों बाद ही शादी

Advertisement
Pakistan's Imran Khan and wife Reham Khan to divorce after 9 months of marriage
Pakistan's Imran Khan and wife Reham Khan to divorce after 9 months of marriage ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 30, 2015 • 11:24 AM

इस्लामाबाद, 30 अक्टूबर | पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान और उनकी पत्नी रेहम खान ने 9 महीनों की शादी के बाद आपसी सहमति से तलाक ले लिया। 'डॉन' ऑनलाइन वेबसाइट के अनुसार, शादी के छह महीनों बाद ही शादी टूटने की अफवाहें आनी शुरू हो गई थीं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 30, 2015 • 11:24 AM

इमरान ने पिछले महीने अफवाहों का खंडन करते हुए ट्वीट किया था, "मेरी शादी के बारे में टीवी चैनलों की बकवास बयानबाजी से मैं काफी हैरान हूं। मैं मीडिया से इन आधारहीन बयानों को हटाने का आग्रह करता हूं।" 

Trending

तलाक के बाद इमरान ने कई ट्वीट कर बताया कि वह रेहम के साथ तलाक से काफी दुखी हैं। उन्होंने हर किसी से अपनी निजता का सम्मान करने का अनुरोध किया। पीटीआई के अध्यक्ष इमरान और टीवी पत्रकार रेहम खान ने इस साल जनवरी में एक निजी समारोह में निकाह किया था।

रेहम के एक करीबी सूत्र ने बताया, "रेहम राजनीति में जाना चाहती थीं और इमरान यह नहीं चाहते थे।"

सूत्र ने कहा कि दोनों के बीच हुए अन्य कई विवादों को सुलझा लिया गया, लेकिन रेहम का राजनीति में जाना एक बड़ा विवाद बन गया था, जिस पर दोनों के बीच रजामंदी नहीं बन पाई।  सूत्र ने कहा कि रेहम पाकिस्तान छोड़कर लंदन चली गई हैं और वह वहां एक सम्मेलन में शामिल हो सकती हैं। 

रेहम ने ट्वीट किया, "हमने अगल होने का फैसला कर लिया है।"

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement