Pakistan's Imran Khan and wife Reham Khan to divorce after 9 months of marriage ()
इस्लामाबाद, 30 अक्टूबर | पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान और उनकी पत्नी रेहम खान ने 9 महीनों की शादी के बाद आपसी सहमति से तलाक ले लिया। 'डॉन' ऑनलाइन वेबसाइट के अनुसार, शादी के छह महीनों बाद ही शादी टूटने की अफवाहें आनी शुरू हो गई थीं।
इमरान ने पिछले महीने अफवाहों का खंडन करते हुए ट्वीट किया था, "मेरी शादी के बारे में टीवी चैनलों की बकवास बयानबाजी से मैं काफी हैरान हूं। मैं मीडिया से इन आधारहीन बयानों को हटाने का आग्रह करता हूं।"
तलाक के बाद इमरान ने कई ट्वीट कर बताया कि वह रेहम के साथ तलाक से काफी दुखी हैं। उन्होंने हर किसी से अपनी निजता का सम्मान करने का अनुरोध किया। पीटीआई के अध्यक्ष इमरान और टीवी पत्रकार रेहम खान ने इस साल जनवरी में एक निजी समारोह में निकाह किया था।