ओलिवर पीक ने कप्तानी पारी खेलते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जारी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के सातवें सुपर सिक्स मुकाबले में शतक लगाया। उनकी इस पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 314 रन बनाए।
टॉस जीतकर गेंदबाजी के लिए उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को विल मलाजुक और नितेश सैमुअल की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने 9 ओवरों में 73 रन जुटाए।
विल मलाजुक ने 30 गेंदों में 2 छक्कों और 8 चौकों के साथ 48 रन बनाए। स्टीवन होगन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे, जो 5 गेंदों में सिर्फ एक चौका ही लगा सके। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 84 के स्कोर तक अपने 2 विकेट गंवा दिए थे। यहां से नितेश सैमुअल ने कप्तान पीक के साथ मोर्चा संभाला। दोनों खिलाड़ियों ने 101 गेंदों में 85 रन जोड़े। नितेश 74 गेंदों में 6 चौकों के साथ 56 रन जोड़कर आउट हुए, जिसके बाद कप्तान ने एलेक्स ली यंग के साथ चौथे विकेट के लिए 69 रन जुटाए।