Advertisement
Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया एक नया रिकॉर्ड, 5 शीर्ष बल्लेबाजों ने बनाये 80 से ज्यादा रन

पाकिस्तान ने आज न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन एक ऐसा कारनामा किया जो टेस्ट क्रिकेट के 137 साल के इतिहास में पहले

Advertisement
Younis Khan
Younis Khan ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 03:50 PM

नई दिल्ली, 10 नवंबर (हि.स.) । पाकिस्तान ने आज न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन एक ऐसा कारनामा किया जो टेस्ट क्रिकेट के 137 साल के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था। अबु धाबी का शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तानी टीम के शीर्ष पांच बल्लेबाजों ने 80 से ज्यादा रन बनाये।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 03:50 PM

पाकिस्तान के पांचों शीर्ष बल्लेबाजों ने 80 से ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान कायम किया, जो टेस्ट इतिहास में पहली बार है। पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाजों मोहम्मद हफीज और अहमद शहजाद ने क्रमश: 96 और 176 रनों की पारियां खेलीं। इसके बाद यूनुस खान (नाबाद 100) और कप्तान मिस्बाह उल हक (नाबाद 102) शतकीय पारियां खेलीं। अजहर अली (87) पवेलियन लौटने वाले आखिरी खिलाड़ी थे। मिस्बाह ने शतक पूरा करते ही पारी घोषित कर दी।

Trending

एक समय टीम में न लिए जाने से नाराज यूनुस खान पांच लगातार पारियों में चार शतक लगा चुके हैं। वहीं अपने प्रदर्शन और कप्तानी के लिए लंबे समय तक आलोचना का शिकार होने वाले मिस्बाह भी लगातार तीसरी पारी में शतक जड़ चुके हैं। पाकिस्तानी टीम इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में चल रही है।

शीर्ष बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने तीन विकेट पर 566 रन के विशाल स्कोर पर पहली पारी घोषित कर दी। पाकिस्तान ने लगातार चौथी पारी में अपनी पारी घोषित करते हुए भी इतिहास रच दिया। वहीं न्यूजीलैंड ने आज का खेल समाप्त होने पर अपनी पहली पारी में बिना नुकसान के 15 रन बना लिये हैं।

Advertisement

TAGS
Advertisement