Babar Azam (Twitter)
पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान बाबर आजम टी-20 ब्लास्ट के आगामी सीजन में काउंटी क्लब समरसेट के लिए खेलेंगे। क्लब ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी। वह क्लब के ग्रुप दौर के आखिरी सात मैचों में खेलेंगे और अगर क्लब आगे के लिए क्वालीफाई कर लेता है तो नॉकआउट दौर के मैचों में उपलब्ध रहेंगे।
आजम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन टी-20 मैचों की सीरीज में पाकिस्तान टीम की कप्तानी कर रहे हैं। इस सीरीज का शुक्रवार को खेला गया पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया।
आजम ने कहा, "मैंने पिछले साल समरसेट के साथ खेलने का लुत्फ उठाया था और मैं दोबारा क्लब के साथ जुड़ने को तैयार हूं। जाहिर सी बात है कि इस बार का सीजन हमारी उम्मीदों से अलग है। खेल ने जिस तरह से वैश्विक चुनौती का सामना किया है उससे मैं काफी खुश हूं।