Pakistan Squad Announced for West Indies: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें कई बड़े खिलाड़ियों की वापसी हुई है। बाबर आज़म, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद रिज़वान जैसे दिग्गज दोबारा टीम में लौटे हैं। पाकिस्तान 31 जुलाई से 12 अगस्त तक अमेरिका और कैरेबियाई द्वीपों में 3 टी20 और 3 वनडे मैच खेलेगा, जिसमें एक युवा बल्लेबाज़ को पहली बार वनडे टीम में मौका मिला है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शुक्रवार, 25 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सफेद गेंद की सीरीज के लिए टी20 और वनडे टीम का ऐलान किया है। यह सीरीज 31 जुलाई से 12 अगस्त तक अमेरिका और कैरेबियाई द्वीपों में खेली जाएगी, जिसमें पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मुकाबले होंगे।
टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की कप्तानी सलमान अली आगा के हाथों में रहेगी, जबकि वनडे टीम की कमान मोहम्मद रिज़वान संभालेंगे। वनडे सीरीज ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी (त्रिनिदाद एंड टोबैगो) में 8, 10 और 12 अगस्त को खेली जाएगी। टी20 सीरीज 31 जुलाई, 2 और 3 अगस्त को अमेरिका के लाॅडरहिल (सेंट्रल ब्रावर्ड पार्क एंड ब्रावर्ड काउंटी स्टेडियम) में होगी।