Pakistan Squad for Champions Trophy 2025: मौजूदा चैंपियन पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टूर्नामेंट 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई में खेला जाएगा। टीम में ओपनिंग बल्लेबाज फखर जमान की वापसी हुई है, जो इस फॉर्मेट में अपना आखिरी मैच नवंबर 2023 में भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान खेले थे।
नेशनल सिलेक्टर असद शफीक ने भी पुष्टि की कि बाबर आजम या वापस टीम में शामिल किए गए सऊद शकील टूर्नामेंट में जमान के साथ पारी की शुरुआत करेंगे।
2017 के ट्रॉफी जीतने वाले केवल तीन खिलाड़ी ही अब टीम में जगह बना पाए हैं, जिसमें ज़मान भी शामिल हैं। जमान ने भारत के खिलाफ़ फ़ाइनल में शतक लगाकार टीम की जीत में अहम रोल निभाया था। चोट और बीमारी के चलते जून 2024 से ही वे टीम से बाहर हैं। लेकिन घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन,अब्दुल्ला शफ़ीक के बाहर होने और सैम अयूब के चोटिल होने के कारण टीम से बाहर होने के चलते वह टीम में जगह बनाने में सफल रहे।