बांग्लादेश के खिलाफ T20I सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा, नसीम शाह समेत 6 बड़े खिलाड़ी बाहर (Image Source: Google)
Bangladesh vs Pakistan T20I 2025: बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान हो गया। ऑलराउंडर शादाब खान और हारिस रऊफ टीम का हिस्सा नहीं हैं। बता दें यह मुकाबले मीरपुर के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में 20 से 24 जुलाई तक खेले जाएंगे। पिछले तीन महीनों में यह दोनों टीमों के बीच दूसरी टी-20 सीरीज होगी। मई में हुई सीरीज में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 3-0 से सीरीज हराई थी।
हाल ही में शादाब के कंधे की सर्जरी हुई है और फिलहाल वह रिहैब की प्रकिया से गुजर रहे है। वहीं हारिस रऊफ हैमस्ट्रिंग की परेशानी से झूझ रहे हैं और इस कारण वह सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के एमएलसी 2025 प्लेऑफ मैच से भी बाहर हो गए हैं।
इन दोनों के अलावा इरफान खान,हसन अली, मोहम्मद वसीम और नसीम शाह भी टीम का हिस्सा नहीं हैं।