भारत के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और पाकिस्तान के स्टार मोहम्मद रिजवान वर्तमान में काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स के लिए एकसाथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं। पुजारा गजब की फॉर्म में हैं और अब तक चार मैचों में उनके बल्ले से 717 रन निकले हैं। वहीं रिजवान के लिए काउंटी क्रिकेट का ये सीजन ठीक-ठाक ही रहा है।
काउंटी मैचों में जल्दी आउट होने के बाद मोहम्मद रिजवान ने पुजारा से कुछ सलाह ली। पाकिस्तान के क्रिकेटर ने यह भी कहा कि कैसे उन्होंने पुजारा के ज्ञान के शब्दों को आत्मसात किया है। डरहम के खिलाफ ससेक्स के मैच में पुजारा और रिजवान ने 154 रनों की मजबूत साझेदारी की थी।
79 रनों की पारी खेलने से पहले मोहम्मद रिजवान ने तीन पारियों में 22, 0 और 4 के स्कोर बनाए थे। रिजवान ने पुजारा से जो सीखा उसे जोड़कर एक मजेदार नोट पर बातचीत का समापन किया और कहा कि कोई पुजारा से पूछ सकता है कि उन्होंने उनसे क्या सीखा।
