पाकिस्तान टीम ने इंग्लैंड-आयरलैंड T20I सीरीज के लिए चुनी टीम, इस खतरनाक गेंदबाज की वापसी (Image Source: Google)
पाकिस्तान ने इंग्लैंड और आयरलैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में हसन अली की वापसी हुई है, वहीं 30 वर्षीय ऑलराउंडर सलमान अली आगा को भी पहली बार टीम में मौका मिला है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है इन 18 खिलाड़ियों में से ही वर्ल्ड कप की टीम चुनी जाएगी, जिसका ऐलान इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच के बाद होगा। जो 22 मई को खेला जाएगा और आईसीसी ने टीमों के ऐलान की आखिरी तारीख 24 मई निर्धारित की है।
हारिस रऊफ औऱ आजम खान फिट होकर टीम में लौटे हैं, दोनों न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई सीरीज में नहीं खेले थे। टीम में स्पिनर उसामा मीर और तेज गेंदबाज जमान खान को मौका नहीं मिला है।