Advertisement

पाकिस्तान में होगी चैंपियंस ट्रॉफी 2025, क्या इंडियन टीम जाएगी पड़ोसी मुल्क?

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आने वाले 10 सालों के लिए आईसीसी इवेंट्स के मेज़बानों का ऐलान कर दिया है। एक बार फिर से पुरुषों की चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने वाली है और 2025 में खेले जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की...

Shubham Yadav
By Shubham Yadav November 16, 2021 • 17:47 PM
Cricket Image for पाकिस्तान में होगी चैंपियंस ट्रॉफी 2025, क्या इंडियन टीम जाएगी पड़ोसी मुल्क?
Cricket Image for पाकिस्तान में होगी चैंपियंस ट्रॉफी 2025, क्या इंडियन टीम जाएगी पड़ोसी मुल्क? (Image Source: Google)
Advertisement

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आने वाले 10 सालों के लिए आईसीसी इवेंट्स के मेज़बानों का ऐलान कर दिया है। एक बार फिर से पुरुषों की चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने वाली है और 2025 में खेले जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी पाकिस्तान को दी गई है। जबकि 2029 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी भारत में खेली जाएगी।

आईसीसी ने जैसे ही मेज़बानों की घोषणा की वैसे ही सोशल मीडिया पर 2025 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर चर्चा तेज़ हो गई। दरअसल, 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी पाकिस्तान को करनी है लेकिन भारत के साथ पाकिस्तान के रिश्ते जिस तरह से चल रहे हैं उसे देखने के बाद फैंस ये जानना चाहते हैं कि क्या 2025 में भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं।

Trending


2025 में पाकिस्तान ही चैंपियंस ट्रॉफी का इकलौता मेज़बान है ऐसे में बीसीसीआई के पास पाकिस्तान जाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचता है लेकिन 2025 वाला टूर्नामेंट अभी 4 साल बाद है ऐसे में ये भी देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले महीनों और सालों में भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में मिठास आती है या खटास ऐसे ही बनी रहती है।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

अगर ये खटास ऐसे ही रहती है तो भारतीय फैंस टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने का विरोध जरूर करेंगे और ऐसे में कई सारे किंतु-परंतु हैं जिनका जवाब हमें आने वाले कुछ सालों में लगेगा। लेकिन कुछ भी हो आईसीसी ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी पाकिस्तान को देकर बीसीसीआई की मुश्किलें जरूर बढ़ा दी हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement