सुपर ओवर में पाकिस्तान को हराकर इंग्लैंड ने किया क्लीन स्वीप
30 नवंबर, शारजहां (CRICKETNMORE) । पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के तीसरे औऱ अंतिम टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में इयॉन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पहले दोनों मुकाबले जीतकर इंग्लैंड पहले ही सीरीज पर अपना कब्जा
30 नवंबर, शारजहां (CRICKETNMORE) । पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के तीसरे औऱ अंतिम टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में इयॉन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पहले दोनों मुकाबले जीतकर इंग्लैंड पहले ही सीरीज पर अपना कब्जा जमा चुका है।
टॉस : इंग्लैंड ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी करने का फैसला।
Trending
वेन्यू : शारजाह क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, शारजाह
इंग्लैंड: जेम्स विन्स के 46 औऱ क्रिस वोक्स के 37 रन की बदौलत इंग्लैंड ने 20 ओवर में 154/8 रन का स्कोर खड़ा किया।पाकिस्तान के तरफ से कप्तान शाहिद अफरीदी ने 19 रन देकर 2 विकेट लिए तो वहीं सौहेल तनवीर ने 36 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इसके साथ - साथ आमिर यामिन, अनवर अली औऱ शोएब मलिक ने 1 -1 विकेट आपस में बांटे।
पाकिस्तान: 154 रन का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम के तरफ से शोएब मलिक के 75 औऱ कप्तान शाहिद अफरीदी के 29 रन की बदौलत पाकिस्तान ने मैच को टाई करने में अहम भूमिका निभाई। जिसके चलते मैच का फैसला सुपर ओवर के सहारे से किया गया। सुपर ओवर के लिए पाकिस्तान के तरफ से शाहिद अफरीदी औऱ उमर अकमल ने शुरुआत करी। लेकिन पाकिस्तान की टीम सुपर ओवर में केवल 4 रन ही बना सकी। इंग्लैंड ने आसान से लक्ष्य को पा लिया औऱ इंग्लैंड कप्तान इयोन मोर्गन औऱ जोस बटलर ने अपने टीम के लिए सुपरओवर में टीम को जीत दिला दी। इंग्लैंड के तरफ से सुपरओवर में गेंदबाजी करते हुए क्रिस जॉर्डन ने शानदार गेंदबाजी की औऱ केवल 3 रन ही खर्च किए।
मैन ऑफ द मैच: शोएब मलिक (पाकिस्तान)
मैन ऑफ द सीरीज: जेम्स विन्स (इंग्लैंड)
टीमें इस प्रकार हैं:
इंग्लैंड : जेसन रॉय, जेम्स विन्स, जो रूट, मोइन अली, इयॉन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम बिलिंग्स, क्रिस वोक्स, डेविड विले, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद
पाकिस्तान : राफतुल्लाह मोहमंद, अहमद शहजाद, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद रिजवान, उमर अकमल (विकेटकीपर), शाहिद अफरीदी (कप्तान), आमेर यामीन, अनवर अली, सोहेल तनवीर, मोहम्मद इरफान