Advertisement

'ज़िम्बाबर-ज़िम्बाबर, घंटे का किंग', बाबर आजम के साथ पाक फैंस ने की बदतमीजी...देखें VIDEO

ओली रॉबिन्सन महज एक रन के निजी स्कोर पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को क्लीन बोल्ड कर दिया था। बाबर आजम को पाकिस्तानी फैंस ने लाइव मैच के दौरान ही ट्रोल कर दिया।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma December 12, 2022 • 11:42 AM
Cricket Image for Pakistan Vs England Babar Azam Booed By Zimbabar Chants
Cricket Image for Pakistan Vs England Babar Azam Booed By Zimbabar Chants (Babar Azam (Image Source: Twitter))
Advertisement

Pak vs Eng: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को उनके मुल्क के लोगों ने ही ट्रोल कर दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बाबर आजम बल्ले से फ्लॉप रहे और महज 1 रन बनाकर आउट हो गए। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन की अंदर आती गेंद पर बाबर आजम गच्चा खा गए थे। ओली रॉबिन्सन की गेंद पर आउट होने के बाद जब बाबर आजम पवेलियन जा रहे थे तब उनके साथ एक दुखद वाक्या घटा।

हुआ यूं कि बाबर चुपचाप सिर झुकाए आउट होकर ड्रेसिंग रूम की तरफ चल पड़े थे। तब कुछ पाकिस्तानी फैंस बाबर आजम को ज़िम्बाबर-जिम्बाबर कहकर चिल्लाने लगे। पाकिस्तानी फैंस की इस शर्मनाक हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। 

Trending


दरअसल, कुछ फैंस ये मानते हैं कि बाबर आजम केवल जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम के खिलाफ ही रन बनाते हैं। इस कारणवश उन्हें जिम्बाबर कहकर ट्रोल किया जाता है। वहीं अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दूसरा टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम पहली पारी में 51.4 ओवर में 281 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। अबरार अहमद ने 7 विकेट लिए थे। 

यह भी पढ़ें: रात 2.30 बजे विराट के पापा खत्म हो चुके थे, वो सुबह उठा और रोने लगा

हालांकि, पाकिस्तान की बल्लेबाजी भी कुछ खास नहीं रही और उनकी पूरी टीम 202 रन ही बना सकी। जैक लीच ने 4 विकेट लिए। पहली पारी में 79 रनों की बढ़त बनाकर इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में 275 रन बनाई। पाकिस्तान को इस मुकाबले को जीतने के लिए 355 रनों का टारगेट मिला था। खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 248 रन बना लिए हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement