Pak vs Eng: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को उनके मुल्क के लोगों ने ही ट्रोल कर दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बाबर आजम बल्ले से फ्लॉप रहे और महज 1 रन बनाकर आउट हो गए। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन की अंदर आती गेंद पर बाबर आजम गच्चा खा गए थे। ओली रॉबिन्सन की गेंद पर आउट होने के बाद जब बाबर आजम पवेलियन जा रहे थे तब उनके साथ एक दुखद वाक्या घटा।
हुआ यूं कि बाबर चुपचाप सिर झुकाए आउट होकर ड्रेसिंग रूम की तरफ चल पड़े थे। तब कुछ पाकिस्तानी फैंस बाबर आजम को ज़िम्बाबर-जिम्बाबर कहकर चिल्लाने लगे। पाकिस्तानी फैंस की इस शर्मनाक हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, कुछ फैंस ये मानते हैं कि बाबर आजम केवल जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम के खिलाफ ही रन बनाते हैं। इस कारणवश उन्हें जिम्बाबर कहकर ट्रोल किया जाता है। वहीं अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दूसरा टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम पहली पारी में 51.4 ओवर में 281 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। अबरार अहमद ने 7 विकेट लिए थे।
Babar Azam was Booed by the Crowds. PAK fans were chanting “ZimBabar” and “Ghante Ka king”. #BabarAzam #PAKvENGpic.twitter.com/3OFlbuX3eg
— Cricket Master (@Master__Cricket) December 12, 2022