PAK vs NZ : पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग, ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के 19वें मुकाबले में पाकिस्तान का सामना न्यूज़ीलैंड से हो रहा है जहां पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है। भारत के खिलाफ मिली जीत से पाकिस्तान
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के 19वें मुकाबले में पाकिस्तान का सामना न्यूज़ीलैंड से हो रहा है जहां पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है। भारत के खिलाफ मिली जीत से पाकिस्तान के हौंसले बुलंद हैं और उन्होंने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं किया है।
वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला न्यूज़ीलैंड का मौजूदा वर्ल्ड कप का पहला मैच है। ऐसे में केन विलियमसन की टीम चाहेगी कि इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट का विजयी आगाज़ किया जाए। न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो इस टीम में दो स्पिनर्स को शामिल किया गया है।
Trending
केन विलियमसन ने यूएई की परिस्थितियों को देखते हुए ईश सोढ़ी और मिचेल सैंटनर दोनों को मौका दिया है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तानी बल्लेबाज़ इन दोनों कीवी स्पिनर्स को किस तरह से खेलते हैं। वहीं, बल्लेबाज़ी में एक बार फिर से कमान मार्टिन गप्टिल और केन विलियमसन पर होगी।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान - बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
न्यूजीलैंड - मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिचेल, केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट