आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के 19वें मुकाबले में पाकिस्तान का सामना न्यूज़ीलैंड से हो रहा है जहां पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है। भारत के खिलाफ मिली जीत से पाकिस्तान के हौंसले बुलंद हैं और उन्होंने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं किया है।
वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला न्यूज़ीलैंड का मौजूदा वर्ल्ड कप का पहला मैच है। ऐसे में केन विलियमसन की टीम चाहेगी कि इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट का विजयी आगाज़ किया जाए। न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो इस टीम में दो स्पिनर्स को शामिल किया गया है।
केन विलियमसन ने यूएई की परिस्थितियों को देखते हुए ईश सोढ़ी और मिचेल सैंटनर दोनों को मौका दिया है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तानी बल्लेबाज़ इन दोनों कीवी स्पिनर्स को किस तरह से खेलते हैं। वहीं, बल्लेबाज़ी में एक बार फिर से कमान मार्टिन गप्टिल और केन विलियमसन पर होगी।