'जब हमने भारत को हराया तो पाकिस्तान में किसी दुकानदार ने मुझसे पैसे नहीं लिए'- मोहम्मद रिजवान
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने एक बड़ा खुलासा किया है। रिजवान ने कहा है कि टी-20 विश्व कप 2021 में भारत को हराने के बाद उनकी जिंदगी बदल गई थी।
पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान खेल के तीनों प्रारूपों में टीम के अभिन्न सदस्य बन गए हैं। जब से रिजवान ने कप्तान बाबर आज़म के साथ टी-20 फॉर्मैट में ओपनिंग करनी शुरू की उनका करियर ग्राफ ऊपर ही गया है। इस जोड़ी का सबसे प्रसिद्ध प्रदर्शन पिछले साल टी20 विश्व कप के दौरान हुआ था, जब बाबर-रिजवान ने भारत के खिलाफ नाबाद 152 रनों की साझेदारी कर अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी को 10 विकेट से हराया था।
20 ओवरों में विराट कोहली की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए थे लेकिन पाकिस्तान ने कोई विकेट गंवाए ये लक्ष्य हासिल कर लिया था। इस हार के चलते ही भारतीय टीम का विश्व कप अभियान डगमगा गया था और टीम इंडिया सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई थी। स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट के साथ एक इंटरव्यू में, रिजवान ने अब ये खुलासा किया है कि कैसे भारत के खिलाफ बाबर के साथ उस साझेदारी ने उनके जीवन को बदल कर रख दिया।
Trending
रिजवान ने माइक एथरटन से बातचीत के दौरान कहा, “जब हम भारत के खिलाफ जीते थे, उस समय मुझे लगा था कि ये मेरे लिए केवल एक मैच है। ऐसा इसलिए था क्योंकि हमने वो गेम आसानी से जीत लिया था। लेकिन जब मैं पाकिस्तान आया तो मुझे एहसास हुआ कि इसका कितना मतलब है। जब भी मैं किसी दुकान पर जाता, वो मुझसे पैसे नहीं लेते। वो कहते, 'तुम जाओ, तुम जाओ। मैं तुमसे पैसे नहीं लूंगा। लोग कहते थे, यहां तुम्हारे लिए सब कुछ मुफ़्त है। ये उस मैच के बाद पूरे पाकिस्तान का प्यार है।"
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
आपको बता दें कि रिजवान इस समय पाकिस्तान की उस टेस्ट टीम का हिस्सा हैं जिसे इंग्लैंड ने लगातार दो टेस्ट मैच हराकर सीरीज जीत ली है। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज पाकिस्तान पहले दो टेस्ट मैचों मे ही हार चुका है और अब आखिरी टेस्ट मैच का नतीजा इस सीरीज के नतीजे पर कोई असर नहीं डालेगा लेकिन अगर आखिरी टेस्ट में पाकिस्तान फिर से हारा तो पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल आना तय है।