Womens Asia Cup: गल फिरोजा ने ठोका पचासा, पाकिस्तान ने यूएई को 10 विकेट से रौंदकर जीता मैच (PAK vs UAE)
Womens Asia Cup 2024: महिला एशिया कप 2024 के नवें मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan Women) ने यूएई (United Arab Emirates Women) को 10 विकेट से रौंदकर बेहद आसान जीत हासिल की है। ये मुकाबला रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था जिसे जीतकर पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल की है।
गल फिरोजा ने ठोका पचासा
एशिया कप के इस मुकाबले में यूएई ने पाकिस्तान के सामने 20 ओवर में महज 104 रनों का लक्ष्य रखा था जिसका पीछा करते हुए पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आई गल फिरोज ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 55 बॉल पर 8 चौके मारकर नाबाद 62 रनों की पारी खेली और टीम के लिए ये मैच पूरी तरह से एकतरफा कर दिया।