Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के सामने रखा 170 रन का लक्ष्य (मैच रिपोर्ट)

  डर्बी, 2 जुलाई| महिला विश्व कप में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम बड़ा स्कोर बनाने में असफल रही। भारतीय टीम पाकिस्तान को सिर्फ 170 रनों का लक्ष्य दे सकी। इस मैच में

Advertisement
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 02, 2017 • 06:43 PM

 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 02, 2017 • 06:43 PM

डर्बी, 2 जुलाई| महिला विश्व कप में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम बड़ा स्कोर बनाने में असफल रही। भारतीय टीम पाकिस्तान को सिर्फ 170 रनों का लक्ष्य दे सकी। इस मैच में न स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का बल्ला चला और न ही कप्तान मिताली राज का। नतीजा हुआ कि पूरी टीम निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी।  ऐसा लग रहा था कि भारतीय महिलाएं पूरे ओवर नहीं खेल पाएंगी और टीम जल्द ही ऑल आउट हो जाएगी, लेकिन झूलन गोस्वामी और सुषमा वर्मा ने अंत में अहम साझेदारी कर उसे 150 के पार पहुंचाने में मदद की।   PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका 

पूनम राउत ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। उनके अलावा दीप्ती शर्मा 28 और हरमनप्रीत कौर (10), सुषमा (33) और झूलन (14) ही दहाई के आंकड़े को छू सकीं। भारत की शुरुआत खराब और बेहद धीमी रही टीम का स्कोर जब सात रन था तभी चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर शानदार फॉर्म में चल रही मंधाना (2) पवेलियन लौट गईं। पूनम और दीप्ती ने हालांकि विकेट पर अपने पैर जमाए लेकिन रनों की गति को बढ़ा नहीं सकीं।    PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका 

दोनों ने 18.5 ओवरों में 3.55 की औसत से सिर्फ 67 रन जोड़े। अर्धशतक से तीन रन दूर पूनम को संधु ने अपना शिकार बनाया और यहां से भारत के विकेट ताश के पत्तों की तरह गिरने लगे। कप्तान सिर्फ आठ रन ही बना सकीं।  अंत में सुषमा और झूलन ने सातवें विकेट के लिए 34 रनों की साझेदारी कर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। मानशी जोशी चार रन और पूनम यादव छह रनों पर नाबाद लौटीं। पाकिस्तान की तरफ से नाशरा संधू ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। सादिया युसूफ को दो सफलता मिलीं। डायना बेग और असमाविया इकबाल के हिस्से एक-एक विकेट आया।   PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका 

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement