पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी शादाब खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इस बीच शादाब खान ने ट्विटर पर फैंस के सवालों का जवाब दिया और खुद से जुड़ी कई जानकारी शेयर की। इसी क्रम में शादाब खान से एक यूजर ने उनसे उस बल्लेबाज का नाम जानना चाहा जिन्हें गेंदबाजी करने में उन्हें सबसे ज्यादा मुश्किल होती है।
अली रजा नाम के यूजर ने शादाब खान से सवाल पूछते हुए लिखा, 'गेंदबाजी के दौरान आपको सबसे मुश्किल बल्लेबाज कौन सा लगा? शादाब खान ने सबसे मुश्किल बल्लेबाज का नाम लेते हुए 1 भारतीय और 1 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का नाम लिया।
शादाब खान ने लिखा, 'रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर।' मालूम हो कि वैसे तो टीम इंडिया और पाकिस्तान कम ही मौकों पर एक दूसरे से टकराती हैं लेकिन जब-जब दोनों टीमों को बीच टक्कर हुई है तब-तब रोहित शर्मा ज्यादातर मौकों पर पाकिस्तानी गेंदबाजों पर भारी पड़े हैं।
Rohit Sharma and Warner #AskShadab https://t.co/qZLJCdJyae
— Shadab Khan (@76Shadabkhan) December 20, 2021