Advertisement

पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज हारिस राउफ इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ मुल्तान में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। साथ ही उनके इस सीरीज में खेलने पर संदेह बन गया है। पाकिस्तान पहला टेस्ट 74 रन से हार गया

Advertisement
Pakistan's Haris Rauf ruled out of Test series v England
Pakistan's Haris Rauf ruled out of Test series v England (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Dec 06, 2022 • 01:02 PM

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ मुल्तान में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। साथ ही उनके इस सीरीज में खेलने पर संदेह बन गया है। पाकिस्तान पहला टेस्ट 74 रन से हार गया था।

IANS News
By IANS News
December 06, 2022 • 01:02 PM

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में अपना डेब्यू करने वाले राउफ क्षेत्ररक्षण के दौरान एक गेंद पर लपके और अपने दाएं पैर की जांघ को चोटिल कर बैठे। उन्हें एमआरआई स्कैन के लिए ले जाया गया था और उसके बाद उन्होंने पूरे मैच में क्षेत्ररक्षण नहीं किया था। पहली पारी में उन्होंने बल्लेबाजी की लेकिन दोबारा गेंदबाजी नहीं की। यह उनके लिए भुला देने वाला डेब्यू भी रहा, जहां उन्होंने 13 ओवर में 78 रन खर्च किए और टेस्ट के पहले दिन सबसे महंगे तेज गेंदबाज रहे।

Trending

राउफ के चोटिल होने और शाहीन शाह अफरीदी के इस सीरीज में नहीं होने से पाकिस्तान को अपने 19 सदस्यीय दल से बाहर खिलाड़ी को चुनने का मौका मिला है। इस दल में केवल अब मोहम्मद वसीम जूनियर ही एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज बचे हैं।

वसीम के शामिल होने का मतलब है कि इस सीरीज में एक और पाकिस्तानी खिलाड़ी डेब्यू करेगा, जहां पहले ही रावलपिंडी में चार टेस्ट डेब्यू सौंपे जा चुके हैं। जहां तक मोहम्मद अब्बास और मोहम्मद हसनैन का सवाल है तो वे इन परिस्थितियों में टीम को फायदा पहुंचा सकते हैं। जाहिद महमूद के लिए भी यह मुकाबला अच्छा नहीं रहा जहां उन्होंने दोनों पारियों में कुल मिलाकर 235 रन लुटा दिए, जो डेब्यू पर किसी भी खिलाड़ी के दिए सबसे ज्य़ादा रन हैं।

हालांकि अब यह देखना होगा कि क्या पाकिस्तान एक स्थापित ऑलराउंडर के बिना अपने लगातार दूसरे टेस्ट में जाने का विकल्प चुनता है। फहीम अशरफ और मोहम्मद नवाज दोनों ही दल का हिस्सा हैं और मुल्तान में संतुलन को देखते हुए उनका चयन हो सकता है। रावलपिंडी में पाकिस्तान चार विशुद्ध गेंदबाजों के साथ गया था, जिससे राउफ खु़द नंबर आठ पर बल्लेबाजी करने के लिए आए और उसके बाद नसीम, मोहम्मद अली और जाहिद का नंबर आया।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

This story has not been edited by Cricketnmore staff and is auto-generated from a syndicated feed

Advertisement

Advertisement