17 अगस्त,नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है की धोनी एक 'युग' का नाम था। उन्होंने भारत को सर्वश्रेष्ठ टीम बनाने का श्रेय धोनी को दिया। महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से ये बातें कहीं। उन्होंने कहा की धोनी एक मैच विनर थे, एक शानदार फिनिशर थे, एक बेजोड़ कप्तान थे। भगवान जानते है कि धोनी के अंदर और कितने गुण थे। वो उन अच्छे इंसानों में से एक थे जिसके साथ मैंने क्रिकेट खेला है।
शोएब अख्तर ने कहा की मुझे अभी भी आशा है कि उनको एक फेयरवेल मैच खेलने को मिलेगा। ऐसा नहीं है कि धोनी को कोई अवॉर्ड चाहिए क्योंकि वो भारत के लिए खेलकर और टीम की कप्तानी कराके पहले ही अपने सपनों की साकार चुके है।
अख्तर ने साल 2004 के भारत के पाकिस्तान दौरे को याद करते हुए कहा की मुझे याद है कि उस सीरीज में धोनी ने कुछ बेजोड़ पारियां खेली थी और पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने उन्हें उनके बाल ना कटवाने की सलाह दी थी।