साउथ अफ्रीका के खिलाफ T 20 सीरीज खत्म होते ही, धवन, ऋषभ पंत और नवदीप सैनी इस टूर्नामेंट में खेलेंगे (Twitter)
18 सितंबर। भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ी ऋषभ पंत, शिखर धवन और नवदीप सैनी आगामी विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। विजय हजारे ट्रॉफी 24 सितम्बर से 13 अक्टूबर तक खेले जाएंगे।
यह देखना अब दिलचस्प होगा कि पंत इस टूर्नामेंट में कितने मैच खेल पाते हैं क्योंकि दो अक्टूबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी शुरू होनी है।
इसके अलावा धवन और सैनी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं।