Advertisement

साउथ अफ्रीका के खिलाफ T 20 सीरीज खत्म होते ही, धवन, ऋषभ पंत और नवदीप सैनी इस टूर्नामेंट में खेलेंगे

18 सितंबर। भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ी ऋषभ पंत, शिखर धवन और नवदीप सैनी आगामी विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। विजय हजारे ट्रॉफी 24 सितम्बर से 13 अक्टूबर तक खेले जाएंगे। यह

Advertisement
साउथ अफ्रीका के खिलाफ T 20 सीरीज खत्म होते ही, धवन, ऋषभ पंत और नवदीप सैनी इस टूर्नामेंट में खेलेंगे
साउथ अफ्रीका के खिलाफ T 20 सीरीज खत्म होते ही, धवन, ऋषभ पंत और नवदीप सैनी इस टूर्नामेंट में खेलेंगे (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Sep 18, 2019 • 10:18 AM

18 सितंबर। भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ी ऋषभ पंत, शिखर धवन और नवदीप सैनी आगामी विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। विजय हजारे ट्रॉफी 24 सितम्बर से 13 अक्टूबर तक खेले जाएंगे।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
September 18, 2019 • 10:18 AM

यह देखना अब दिलचस्प होगा कि पंत इस टूर्नामेंट में कितने मैच खेल पाते हैं क्योंकि दो अक्टूबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी शुरू होनी है।

Trending

इसके अलावा धवन और सैनी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं।

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रजत शर्मा ने खिलाड़ियों के इस फैसले की तारीफ करते हुए कहा, "ऋषभ, शिखर और नवदीप को दिल्ली के लिए खेलते देखना वाकई सुखद है।"

उन्होंने कहा, "विराट और ईशांत भी दिल्ली क्रिकेट की मदद करना चाहते हैं। मुझे विश्वास है कि जब भी जरूरत पड़ेगी तो वे भी दिल्ली क्रिकेट की मदद करने के लिए मौजूद रहेंगे।"

डीडीसीए ने ट्विटर पर कहा कि ये तीनों खिलाड़ी टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहेंगे। सीनियर चयन समिति अब जल्द ही दिल्ली टीम की घोषणा करेगी।

Advertisement

Advertisement