Advertisement
Advertisement
Advertisement

Gujarat Titans में हुई पार्थिव पटेल की एंट्री, IPL 2025 में निभाएंगे ये जिम्मेदारी

गुजराट टाइटंस ने आईपीएल 2025 के लिए अपने नए बैटिंग और असिस्टेंट कोच के नाम का ऐलान कर दिया है। उन्होंने पार्थिव पटेल को ये जिम्मेदारी सौंपी है।

Advertisement
Gujarat Titans में हुई पार्थिव पटेल की एंट्री, IPL 2025 में निभाएंगे ये जिम्मेदारी
Gujarat Titans में हुई पार्थिव पटेल की एंट्री, IPL 2025 में निभाएंगे ये जिम्मेदारी (Parthiv Patel)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Nov 13, 2024 • 03:08 PM

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन से पहले गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, उन्होंने अपने नए बैटिंग और असिस्टेंट कोच के नाम का ऐलान कर दिया है। गुजरात टाइटंस ने टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बैटर पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) को ये जिम्मेदारी सौंपी है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
November 13, 2024 • 03:08 PM

जी हां, ऐसा ही हुआ है। गुजरात टाइटंस ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक पोस्ट साझा करते हुए ये जानकारी फैंस को दी है। आपको बता दें कि ये दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल में 6 टीमों से खेलने का अनुभव रखता है। पार्थिव पटेल बतौर खिलाड़ी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, डेक्कन चार्जर्स, गुजरात जायंट्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों का हिस्सा रहे।

Trending

ये भी जान लीजिए कि पार्थिव पटेल पांच बार चैंपियन का टाइटल जीतने वाली मुंबई इंडियंस की स्काउटिंग टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं और इसके अलावा उन्होंने मुंबई एमिरेट्स के लिए बैटिंग कोच की भी भूमिका निभाई है। गौरतलब है कि उन्होंने मुंबई इंडियंस के साथ आईपीएल का टाइटल भी जीता है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर पार्थिव पटेल के इंटरनेशनल रिकॉर्ड की तो उन्होंने देश के लिए 25 टेस्ट, 38 वनडे और 2 टी20 मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 31.13 की औसत से 934 रन, वनडे क्रिकेट में 23.74 की औसत से 736 रन और टी20 इंटरनेशनल में 18 की औसत से 36 रन बनाए। पार्थिव के पास 204 टी20 मैचों का अनुभव है, ऐसे में वो गुजरात टाइटंस के लिए बैटिंग कोच के तौर पर एक अहम भूमिका निभा सकते हैं।

Advertisement

Advertisement