Advertisement

बिग बैश टी-20 में भारतीय खिलाड़ियों की मौजूदगी से बढ़ेगा टूर्नामेंट का महत्व : एलेन बॉर्डर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलेन बॉर्डर ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को बिग बैश ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में भारतीय

Advertisement
Allan Border
Allan Border ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 09, 2015 • 01:32 PM

मेलबर्न/नई दिल्ली, 17 जनवरी (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलेन बॉर्डर ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को बिग बैश ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों के भागीदारी के लिए बीसीसीआई से बात करनी चाहिए। बॉर्डर ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों की मौजूदगी से टूर्नामेंट का महत्व बढ़ जाएगा और इस शानदार प्रतियोगिता में भारतीय खिलाड़ियों को खेलते देखना मजेदार होगा।’’

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 09, 2015 • 01:32 PM

इसे भी पढ़ें : साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को धोया

Trending

बॉर्डर ने एक स्थानीय अखबार में लिखे अपने कालम में कहा, ‘‘हालांकि मैं बिग बैश के वर्तमान प्रारूप का एक बड़ा प्रशंसक हूं, इसमें कुछ भारतीय और दूसरे देशों के कुछ अन्य अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के होने से इसे सच में अगले स्तर पर उठने में मदद मिलेगी। किसी भी बिग बैश फ्रेंचाइजी ने कभी भी किसी भारतीय खिलाड़ी को साइन नहीं किया क्योंकि भारतीय बोर्ड इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को लेकर काफी रक्षात्मक रवैया अपनाता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कई भारतीय खिलाड़ियों को बिग बैश में खेलने से रोका जाता है और वे अपने ताकतवर बोर्ड को नाराज नहीं करना चाहेंगे। किसी भारतीय खिलाड़ी के लिए बिग बैश में खेलने के लिए मंजूरी मिलना लगभग असंभव है।’’

बॉर्डर ने कहा कि सीए भारतीय खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में खेलने की मंजूरी देने के लिए बीसीसीआई से बात 
सकता है क्योंकि इससे प्रतियोगिता में ज्यादा अंतरराष्ट्रीय प्रतिभाएं हिस्सा ले सकेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement