Advertisement

Pat Cummins ने फिर कर दिया कमाल, विकेटों का शतक पूरा करके दिग्गजों की लिस्ट में हो गए शामिल

पैट कमिंस ने बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिये हैं जिसके बाद वो एक खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

Advertisement
Pat Cummins ने फिर कर दिया कमाल, विकेटों का शतक पूरा करके दिग्गजों की लिस्ट में हो गए शामिल
Pat Cummins ने फिर कर दिया कमाल, विकेटों का शतक पूरा करके दिग्गजों की लिस्ट में हो गए शामिल (Pat Cummins)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Mar 01, 2024 • 02:04 PM

Most Test Wicket As Captain: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के सबसे घातक गेंदबाज़ों में से एक हैं। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (NZ vs AUS) की टीम के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसके पहले मुकाबले में कमिंस ने महज एक विकेट चटकाकर अपना नाम दिग्गजों की लिस्ट में शामिल करा लिया है। दरअसल, डेरिल मिचेल का विकेट चटकाने के बाद अब पैट कमिंस ने टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान विकेटों का शतक पूरा कर लिया है और वो ऐसा करने वाले रिची बेनॉड के बाद ऑस्ट्रेलिया के दूसरे खिलाड़ी और दुनिया के सिर्फ 10वें खिलाड़ी हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
March 01, 2024 • 02:04 PM

इमरान खान और कपिल देव की लिस्ट में हुए शामिल

Trending

पैट कमिंस ने ये कारनामा 47 टेस्ट इनिंग में करके दिखाया है। जिसके बाद अब वो इमरान खान और कपिल देव जैसी दिग्गजों की लिस्ट में अपनी जगह बना चुके हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर इमरान खान हैं जिन्होंने 71 टेस्ट इनिंग में 187 विकेट चटकाए हैं। वहीं रिची बेनॉड दूसरे पायदान पर हैं जिनके नाम 56 टेस्ट इनिंग में 138 विकेट दर्ज हैं। 

गैरी सोबर्स (69 टेस्ट इनिंग में 117 विकेट), डेनियल विटोरी (54 टेस्ट इनिंग में 116 विकेट), कपिल देव (58 टेस्ट इनिंग में 11 विकेट), वसीम अकरम (46 टेस्ट इनिंग में 107विकेट), बिशन बेदी (39 टेस्ट इनिंग में 106 विकेट), शॉन पोलक(50 टेस्ट इनिंग में 103 विकेट), और जेसन होल्डर (63 टेस्ट इनिंग में 100 विकेट) भी इस खास का हिस्सा हैं।

चैंपियन कैप्टन हैं पैट कमिंस

Also Read: Live Score

आपको ये भी बता दें कि पैट कमिंस एक चैंपियन कैप्टन बनकर सामने आए हैं। उनकी अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से लेकर हाल ही में भारत में खेला गया 50 ओवर वर्ल्ड कप तक जीता है। गौरतलब है कि मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में भी नंबर वन पायदान पर मौजूद है।

Advertisement

Advertisement