Most Test Wicket As Captain: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के सबसे घातक गेंदबाज़ों में से एक हैं। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (NZ vs AUS) की टीम के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसके पहले मुकाबले में कमिंस ने महज एक विकेट चटकाकर अपना नाम दिग्गजों की लिस्ट में शामिल करा लिया है। दरअसल, डेरिल मिचेल का विकेट चटकाने के बाद अब पैट कमिंस ने टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान विकेटों का शतक पूरा कर लिया है और वो ऐसा करने वाले रिची बेनॉड के बाद ऑस्ट्रेलिया के दूसरे खिलाड़ी और दुनिया के सिर्फ 10वें खिलाड़ी हैं।
इमरान खान और कपिल देव की लिस्ट में हुए शामिल
पैट कमिंस ने ये कारनामा 47 टेस्ट इनिंग में करके दिखाया है। जिसके बाद अब वो इमरान खान और कपिल देव जैसी दिग्गजों की लिस्ट में अपनी जगह बना चुके हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर इमरान खान हैं जिन्होंने 71 टेस्ट इनिंग में 187 विकेट चटकाए हैं। वहीं रिची बेनॉड दूसरे पायदान पर हैं जिनके नाम 56 टेस्ट इनिंग में 138 विकेट दर्ज हैं।