DC vs SRH Highlights: राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम(Rajiv Gandhi International Stadium) में खेले गए आईपीएल(IPL) 2025 के 55वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स(DC) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 133/7 रन बनाए। स्टब्स(Stubbs) और आशुतोष(Ashutosh Sharma) ने 41-41 रन की अहम पारियां खेलीं। पैट कमिंस(Pat Cummins) ने पावरप्ले में जबरदस्त 3 विकेट झटके। जवाब में बारिश के कारण हैदराबाद की पारी शुरू ही नहीं हो सकी और मुकाबला बेनतीजा रहा। इस ड्रॉ के साथ दिल्ली के 13 अंक हो गए हैं जबकि हैदराबाद की प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म हो गईं।
सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का 55वां मुकाबला बारिश के कारण बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने पावरप्ले में ही चार विकेट खो दिए। पैट कमिंस ने पहले ही ओवर में करुण नायर को आउट किया, फिर फाफ डु प्लेसिस (3) और अभिषेक पोरेल (8) को भी चलता किया। कप्तान अक्षर पटेल (6) भी जल्द आउट हो गए और स्कोर 6 ओवर में 26/4 हो गया।
इसके बाद केएल राहुल (10) और विप्रज निगम (18) भी पवेलियन लौट गए। लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर आशुतोष शर्मा और ट्रिस्टन स्टब्स ने सातवें विकेट के लिए अहम फिफ्टी प्लस साझेदारी की। दोनों ने जिम्मेदारी से खेलते हुए पारी को संभाला और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। स्टब्स 41* रन बनाकर नाबाद लौटे, वहीं आशुतोष ने 41 रन की तेज़ पारी खेली। दिल्ली ने 20 ओवर में 133/7 का स्कोर खड़ा किया। हैदराबाद के लिए पैट कमिंस ने 3 विकेट लिए, जबकि जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा और हर्षल पटेल को 1-1 सफलता मिली।