टखने की चोट से झूझ रहे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान औऱ तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) की चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की संभावना "काफी कम" है। उनकी जगह स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और ट्रैविस हेड (Travis Head) कप्तानी की दौड़ में हैं। इसके अलावा जोश हेजलवुड का भी समय पर फिट होना मुश्किल लग रहा है। हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड (Andrew McDonald) ने इसकी पुष्टि की है।
कमिंस अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते श्रीलंका दौरे पर ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ज्यादा वर्कलोड के बाद टखने की चोट से झूझ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के वनडे टीम के खिलाड़ी, जो टेस्ट टीम पर नहीं हैं वो गुरुवार (6 फरवरी) को दो मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका के लिए रवाना होंगे, लेकिन कमिंस के उनमें शामिल होने की संभावना नहीं है। कोच मैकडोनाल्ड ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।
मैकडोनाल्ड ने SEN से बातचीत में कहा, "पैट कमिंस किसी भी तरह की गेंदबाजी शुरू नहीं कर पाए हैं। इसलिए उनका खेलना लगभग असंभव है। इसका मतलब है कि हमें कप्तान की जरूरत है।" "स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड वह दो खिलाड़ी हैं, जिनके साथ हम बातचीत कर रहे हैं। वह दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें हम कप्तानी के लिए देख रहे हैं।”