Pat Cummins In Test (Pat Cummins In Test)
तेज गेंदबाज पैट कमिंस को उम्मीद है कि भारत के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज और टेस्ट सीरीज में पिचों में उछाल और तेजी होगी जो आस्ट्रेलिया को घर में खेलने का फायदा पहुंचाएंगी। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट में सोमवार को कमिंस के हवाले से लिखा गया है, "उम्मीद है कि पिचें उस तरह की होंगी जिस तरह की हम आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को आदत है।"
उन्होंने कहा, "उम्मीद है कि उनमें तेजी और उछाल होगा ताकि भारत की तरह हमें भी घर में खेलने का फायदा मिल सके।"
संयुक्य अरब अमीरात (यूएई) में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ होने वाली अहम सीरीज से पहले बायो सिक्योर बबल में रहना उनके लिए फायदेमंद रहेगा।