चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। दुनिया की टॉप-8 टीमों के बीच होने वाले इस आईसीसी इवेंट से पहले फैंस काफी उत्साहित हैं और इस इवेंट को और भी मज़ेदार बनाने में ब्रॉडकास्टर्स भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को लेकर एक नया ऐड सामने आया है जिसमें वो अपने प्रतिद्वंद्वियों को सीधी चुनौती देते दिख रहे हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़े इस ऐड में, कमिंस को कैमरे के सामने स्लेजिंग का अभ्यास करते देखा जा सकता है। इस ऐड में वो बाकी क्रिकेटर्स के साथ-साथ विराट कोहली पर भी तंज कसते दिखाई दिए। इस वीडियो में कमिंस कहते हैं, "ओए बेन, मैं स्टोक्स नहीं हूं, अरे पोप, तुम प्रार्थना करना शुरू कर दो। अरे कोहली, मैंने तुम्हें इतनी धीमी बल्लेबाजी करते कभी नहीं देखा। क्विंटन डी ब्लॉक की तरह। मैं तुम्हारे लिए पैट कमिंस हूं।"
कमिंस का ये नया ऐड सोशल मीडिया पर फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है लेकिन कोहली के फैंस कमिंस को इस ऐड की वजह से ट्रोल भी कर रहे हैं। फिलहाल कमिंस एक्शन से दूर हैं और वो चैंपियंस ट्रॉफी से वापसी करेंगे जबकि विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ कल यानि 6 फरवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से फॉर्म तलाशने में जुट जाएंगे।
Pat Cummins showing no mercy
— (@was_abdur) February 4, 2025
pic.twitter.com/Z5ju9ubukk