ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और ऑलराउंडर पैट कमिंस (Pat Cummins न्यूजीलैंड (अक्टूबर) और भारत (अक्टूबर-नवंबर) के खिलाफ होने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार (2 सितंबर) को इसकी जानकारी दी।
नवंबर में घर पर होने वाली एशेज सीरीज से पहले कमिंस की फिटनेस को लेकर यह फैसला लिया गया है। क्योंकि स्कैन में उनकी पीठ में 'काठ की हड्डी में खिंचाव' का पता चला है। यह समस्या इस साल ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और वेस्टइंडीज दौरे के बाद नियमित जांच के दौरान सामने आई थी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पुष्टि की कि स्कैन में फ्रैक्चर नहीं आया है, लेकिन हड्डी में खिंचाव इतना ज़्यादा था कि आराम और रिहैब की ज़रूरत थी।
बता दें कि 2021 से टेस्ट क्रिकेट में कमिंस पर गेंदबाजी का बहुत भार रहा है, तब से वह चोट के चलते दो ही टेस्ट मैच से बाहर हुए हैं। इस दौरान उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता और एशेज अपने पास बकरार रखी। फिर भारत में 2023 वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता।