Advertisement
Advertisement
Advertisement

किस्मत के घोड़े पर सवार हैं पैट कमिंस, अब जीता ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का ड्रीम रन जारी है। पिछले एक साल में उन्होंने जिस चीज़ को छुआ है वो सोना बन गई और अब उन्होंने एक और आईसीसी अवॉर्ड जीत लिया है।

Advertisement
किस्मत के घोड़े पर सवार हैं पैट कमिंस, अब जीता ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड
किस्मत के घोड़े पर सवार हैं पैट कमिंस, अब जीता ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jan 16, 2024 • 01:04 PM

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के लिए बीता एक साल किसी सपने से कम नहीं रहा। इस दौरान उन्होंने जिस चीज़ को भी छुआ उसे सोने में तब्दीन कर दिया और इस साल की शुरुआत भी उनके लिए एक अवॉर्ड के साथ हुई है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पिछले सप्ताह शॉर्टलिस्ट की घोषणा के बाद दिसंबर 2023 के लिए आईसीसी पुरुष और महिला प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार विजेताओं की घोषणा कर दी है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
January 16, 2024 • 01:04 PM

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी जिसके चलते, उन्हें दिसंबर के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के साथ नवाज़ा गया है। दिसंबर में पाकिस्तान पर ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट सफलता में कमिंस सबसे आगे थे। इससे पहले 2023 कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने पहली वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप गदा जीती और वर्ष के अंत में उन्होंने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को उनका छठा पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप भी जितवा दिया।

Trending

कमिंस के लिए एक और शानदार महीने का मुख्य आकर्षण मेलबर्न में पाकिस्तान पर टीम की दूसरी टेस्ट जीत थी। तेज गेंदबाज ने मैच में दस विकेट लिए। दूसरी पारी में 48 रन देकर उनके पांच विकेट में अच्छी तरह से सेट मोहम्मद रिज़वान का बेशकीमती विकेट शामिल था। दिसंबर के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ़ द मंथ जीतने के बाद पैट कमिंस काफी खुश दिखे और उन्होंने कहा, “ये सभी प्रारूपों में हमारे ग्रुप के लिए एक शानदार वर्ष रहा है और एक चुनौतीपूर्ण पाकिस्तान टीम के खिलाफ एक मजबूत प्रदर्शन के साथ इस साल को समाप्त करने का एक अच्छा तरीका था। कुल मिलाकर हम अब तक की गर्मियों से बहुत खुश हैं और वेस्ट इंडीज और न्यूजीलैंड सीरीज की प्रतीक्षा कर रहे हैं।"

Also Read: Live Score

वहीं, दिसंबर में तीनों प्रारूपों में भारत के लिए बेहतरीन व्यक्तिगत प्रदर्शन के दम पर दीप्ति शर्मा ने आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीत लिया। दीप्ति शर्मा ने तीनों प्रारूपों में शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी की जिसके लिए उन्हें ये अवॉर्ड दिया गया।

Advertisement

Advertisement