Pathum Nissanka ने एक और पचास जड़कर रचा इतिहास, इस रिकॉर्ड लिस्ट में बने श्रीलंका के नंबर 1 T20I बल् (Image Source: Twitter)
श्रीलंका के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज पथुम निसांका (Pathum Nissanka) ने सोमवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हॉन्ग-कॉन्ग के खिलाफ खेले गए एशिया कप 2025 के मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम के लिए निसांका ने 44 गेंदों में 68 रन की पारी खेली, जिसमें छह चौके और दो छक्के जड़े।
इस अर्धशतकीय पारी के साथ निसांका टी-20 इंटरनेशनल में श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। निसांका का यह 17वां पचास प्लस स्कोर है और उनका बेस्ट स्कोर 90 रन है। इस लिस्ट में उन्होंने कुसल मेंडिस और कुसल परेरा को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 16-16 अर्धशतक जड़े है।
बता दें कि निसांका ने बांग्लादेश के खिलाफ हुए टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में भी शानदार अर्दशतक लगाया है।