SL vs ZIM ODI: डेंगू के कारण वनडे सीरीज से बाहर हुए पथुम निसांका, ये 19 साल का खिलाड़ी बना टीम का हिस्सा
पथुम निसांका को डेंगू हो गया है जिस वजह से वो जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने उनकी रिप्लेसमेंट की भी घोषणा कर दी है।
Pathum Nissanka Ruled Out: श्रीलंका और जिम्बाब्वे (SL vs ZIM) के बीच आज यानी 6 जनवरी, 2024 से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होना है जिसका पहला मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन इस मुकाबले से पहले ही मेजबान टीम श्रीलंका को एक बड़ा झटका लग चुका है। दरअसल, टीम के स्टार बल्लेबाज़ पथुम निसांका (Pathum Nissanka) बीमार होने के कारण पूरी ओडीआई सीरीज से बाहर हो गए हैं।
पथुम निसांका को डेंगू हुआ है जिस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया जा चुका है। यही वजह है अब वह जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। ये भी जान लीजिए कि श्रीलंकन क्रिकेट बोर्ड ने पथुम निसांका की रिप्लेसमेंट की घोषणा भी कर दी है। मेजबानों ने अपनी स्क्वाड में 19 वर्षीय शेवोन डेनियल को शामिल किया है।
Trending
— Sri Lanka Cricket (@OfficialSLC) January 5, 2024
Accordingly, the player is admitted for further management and will be out of the ODI series against Zimbabwe.
Cricket selectors have included Shevon Daniel in the ODI squad in… pic.twitter.com/ZLAg4neKRS