नई दिल्ली, 23 फरवरी (CRICKETNMORE) । वर्ल्ड कप में अब तक अपने धमाकेदार प्रदर्शन से आलोचकों का मुंह बंद करने वाले भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा कि खराब दौर में संयम बनाये रखना वर्ल्ड कप के पहले दो मैचों में उनकी सफलता का सूत्र रहा। धवन ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत में 73 रन बनाये और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना सातवां एकदिवसीय शतक जड़ा। बायें हाथ का यह बल्लेबाज इस चोटी की टीम के खिलाफ शतक जड़ने से बेहद खुश है।
जरूर पढ़ें ⇒ बांग्लादेश के खिलाड़ी को मिली कर्फ्यू तोड़ने की सजा
धवन ने बीसीसीआई-टीवी से कहा, ‘‘अपने पहले वर्ल्ड कप में ही शतक जड़ना शानदार अहसास है। लेकिन मुझे सबसे बड़ी खुशी इससे मिली कि हम वर्ल्ड कप में पहली बार दक्षिण अफ्रीका को हराने में सफल रहे। वह दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है और प्रतियोगिता में बड़ी टीमों को हराने से संतुष्टि मिलती है। बड़ी टीमों के खिलाफ रन बनाने से और अच्छा लगता है।"
गौरतलब है कि धवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट मैच से हटा दिया गया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला में भी उनका बल्ला नहीं चल पाया था। वह अब फार्म में लौटकर खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘‘फार्म में वापसी करके बहुत अच्छा लग रहा है। मैं पिछले तीन महीने से इस पल का इंतजार कर रहा था। मैंने इस दौर में धर्य से काम लेने की पूरी कोशिश की। जब मैं रन नहीं बना पा रहा था तब परेशान नहीं रहा। मेरा विश्वास था कि बुरे दिनों के बाद अच्छे दिन भी आएंगे। उस समय मेरे लिये शांतचित रहना महत्वपूर्ण था।’’