क्रिकेट के मैदान पर हमने कई कमाल के कैच देखे हैं और हर गुजरते दिन के साथ फील्डर्स नए स्टैंडर्ड्स सेट करते जा रहे हैं लेकिन इस समय एक कैच का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे आप इस दशक का बेस्ट कैच कह सकते हैं। ये कैच डरहम के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर पॉल कॉफलिन ने टी-20 ब्लास्ट 2024 सीजन के नॉर्थ ग्रुप मैच में लंकाशायर के खिलाफ पकड़ा।
अगर ये कॉफलिन ने ये कैच ना पकड़ा होता तो वो गंभीर रूप से चोटिल हो सकते थे लेकिन उनकी एंटीसिपेशन और किस्मत थी कि वो इस कैच को पकड़ने में सफल हो गए। ये कैच पारी के सातवें ओवर में देखने को मिला जब लंकाशायर के चौथे नंबर के बल्लेबाज मैथ्यू हर्स्ट ने एक तेज़तर्रार शॉट मारा लेकिन कॉफलिन ने ऑफ-बैलेंस होने के बावजूद खुद को बचाते हुए एक गज़ब का कैच पकड़ लिया।
हर्स्ट ने आउट होने से पहले कॉफलिन के खिलाफ लगातार बाउंड्रीज़ लगाई लेकिन इसके बाद कॉफलिन ने खुद के फॉलो थ्रू में खुद को ऑफ-बैलेंस पाए जाने के बावजूद एक शानदार कैच पकड़ लिया। उनके इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इस कैच को इस दशक का सबसे शानदार कैच भी कह रहे हैं। आप इस कैच का वीडियो नीचे देख सकते हैं।
OH MY WORD!!!! PAUL COUGHLIN.
— Durham Cricket (@DurhamCricket) June 16, 2024
HOW HAVE YOU CAUGHT THAT!!!!#ForTheNorth pic.twitter.com/3QXKWzRu2y