पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा (Ramiz Raja) सुर्खियों में रहते हैं। इस बीच रमीज राजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उस समय अपना आपा खो दिया जब एक युवा पत्रकार ने उनसे मीडिया के प्रति खिलाड़ी के व्यवहार के बारे में सवाल पूछा। युवा पत्रकार ने रमीज राजा से व्यंग्यात्मक लहजे में ये भी पूछा कि पीसीबी अध्यक्ष अक्सर मीडिया को अपने काम को उजागर करने के लिए एक मंच के रूप में इस्तेमाल करते आए हैं। लेकिन, वो खिलाड़ियों को प्रेस के साथ बातचीत करने की अनुमति नहीं देते हैं।
युवा पत्रकार ने पूछा, 'आपने कहा कि मीडिया से बातचीत करना आपको टाइम वेस्ट लगता है। लेकिन, इस वक्त आपके सामने मीडिया ही बैठा है और आपका जो भी नजरिया होगा उसे हम दिखाएंगे। ये सब बातें चल रही हैं ये मैं नहीं कह रहा कि अब आप पीसीबी से जा रहे हें तो आपने मीडिया का सहारा लिया है आपने काम को गिनवाने के लिए।
युवा पत्रकार ने आगे कहा, 'आप चेयरमैनशिप में आने से पहले टू वे ट्रॉफिक की बात करते थे मीडिया और खिलाड़ियों के बीच वो भी हमें देखने को नहीं मिली। खिलाड़ियों को मीडिया से इस तरह से छिपाया गया जैसे हम उनके सबसे बड़े दुश्मन हों।' पत्रकार अपना सवाल पूरा करता कि इतने में रमीज राजा किलसते हुए उसके सवाल को काट दिया।'