'जेम्स फॉकनर के पैसे दो फिर IPL के बारे में सोचना', PCB चीफ रमीज राजा हुए ट्रोल
Pakistan Cricket Board के चेयरमेन रमीज राजा सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। रमीज राजा ने कहा था कि PSL में ऑक्शन मॉडल आने के बाद हम देखेंगे कि कौन आईपीएल खेलता है और कौन पीएसल।
Ramiz Raja: पाकिस्तान के चेयरमेन रमीज राजा सुर्खियों में हैं। रमीज राजा ने आईपीएल और पीएसएल की तुलना करते हुए बड़ी बात बोल दी है जिसके बाद वो ट्रोल हो रहे हैं। रमीज राजा ने कहा, 'यह सिर्फ पैसे का खेल है। PSL भी हमारी इकोनॉमी का मुख्य स्त्रोत बन सकता है और अगर पीएसएल में ऑक्शन मॉडल आ गया तो हम आईपीएल को सीधे चुनौती दे सकते हैं। फिर हम देखेंगे कि कौन पीएसएल से आगे आईपीएल खेलने जाता है। हम पीएसएल के कॉन्सेप्ट को और आगे ले जाना चाहते हैं। अगर फ्रेंचाइजीज को अधिक से अधिक पैसा कमाना है और आगे बढ़ना है तो उन्हें पैसे भी ज्यादा लगाने होंगे।'
रमीज राजा का ये बयान कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और यूजर्स जमकर उनकी क्लास लगा रहे हैं। एक यूजर ने रमीज राजा को ट्रोल करते हुए जेम्स फॉकनर के ट्वीट को टैग करते हुए लिखा, 'पहले इसकी मैच फीस दे दो और फिर ऑक्शन के बारे में सोचना।'
Trending
दूसरे यूजर ने लिखा, 'ओ भाई काम कर। यूसुफ भाई ने सही बोला था। आपको अंग्रेजी के सिवाय कुछ नहीं आता। अपना ब्रांड बनाएं, किसी से तुलना ना करें।'एक ने लिखा, 'रमीज राजा का मतलब है कि अगले साल से पाकिस्तान सुपर लीग बंद हो रही है।' वहीं अन्य यूजर भी कमेंट करके रमीज राजा को उनके इस बयान के लिए ट्रोल कर रहे हैं।
O bhai Kam kar....Yousaf bhai me sahi bola tha....apko angrezi ke swai Kuch nahi ata...build your brand, don't compare with anyone
— Gagan Kang (@roohpunjab) March 15, 2022
Ramiz ka matlab he next year se PSL band hone wala he
— Veer (@Veer72723212) March 15, 2022
बता दें कि आईपीएल क्रिकेट की सबसे अमीर लीग है। हजार करोड़ से ज्यादा के टर्नओवर वाली इस लीग में खेलने के लिए भारत के ही नहीं बल्कि विदेशी खिलाड़ी भी काफी ज्यादा एक्साइटेड रहते हैं। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाड़ी भारत और पाक के आपसी रिश्तों में तनाव के चलते इस आईपीएल में नहीं खेलते हैं।
यह भी पढ़ें: WTC Points Table पाकिस्तान है नंबर 2 पर, श्रीलंका को हराकर जानें कहां है भारत