Ramiz Raja: पाकिस्तान के चेयरमेन रमीज राजा सुर्खियों में हैं। रमीज राजा ने आईपीएल और पीएसएल की तुलना करते हुए बड़ी बात बोल दी है जिसके बाद वो ट्रोल हो रहे हैं। रमीज राजा ने कहा, 'यह सिर्फ पैसे का खेल है। PSL भी हमारी इकोनॉमी का मुख्य स्त्रोत बन सकता है और अगर पीएसएल में ऑक्शन मॉडल आ गया तो हम आईपीएल को सीधे चुनौती दे सकते हैं। फिर हम देखेंगे कि कौन पीएसएल से आगे आईपीएल खेलने जाता है। हम पीएसएल के कॉन्सेप्ट को और आगे ले जाना चाहते हैं। अगर फ्रेंचाइजीज को अधिक से अधिक पैसा कमाना है और आगे बढ़ना है तो उन्हें पैसे भी ज्यादा लगाने होंगे।'
रमीज राजा का ये बयान कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और यूजर्स जमकर उनकी क्लास लगा रहे हैं। एक यूजर ने रमीज राजा को ट्रोल करते हुए जेम्स फॉकनर के ट्वीट को टैग करते हुए लिखा, 'पहले इसकी मैच फीस दे दो और फिर ऑक्शन के बारे में सोचना।'
