Advertisement
Advertisement
Advertisement

पीसीबी चीफ ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों को लाहौर आमंत्रित किया

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों और अहम सरकारी पदाधिकारियों को जिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी श्रृंखला का एक

Advertisement
Shahryar Khan and Jagmohan Dalmiya
Shahryar Khan and Jagmohan Dalmiya ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 14, 2015 • 10:29 AM

नई दिल्ली, 14 मई (CRICKETNMORE) । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों और अहम सरकारी पदाधिकारियों को जिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी श्रृंखला का एक मैच देखने के लिये लाहौर आमंत्रित किया है। नयी दिल्ली में बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर से बातचीत के दौरान पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान शहरयार ने दोनों देशों के क्रिकेट बोर्डों के बीच के रिश्ते को बेहतर बनाने के उद्देश्य से अधिकारियों को आमंत्रित किया। इससे दोनों देशों के बीच इस साल के अंत में प्रस्तावित श्रृंखला की संभावनाओं को मजबूती मिलेगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 14, 2015 • 10:29 AM

सूत्रों के अनुसार, पीसीबी को उम्मीद है कि जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जाने वाले एक मैच में बतौर मुख्य अतिथि अरुण जेटली या अनुराग ठाकुर इस महीने के अंत में लाहौर आयेंगे।

Trending

जिम्बाव्बे की टीम इस महीने की 19 तारीख से लाहौर में तीन एकदिवसीय और दो टी-20 मैच खेलेगी। शहरयार खान ने बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया से कोलकाता में मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने डालमिया के समक्ष आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति नहीं होने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति मिलनी चाहिए। इससे पाकिस्तान क्रिकेट का विकास होगा। सूत्रों के अनुसार डालमिया ने इस मुद्दे पर गौर करने और भारतीय बोर्ड के कार्यकारी समिति की अगली बैठक में विचार-विमर्श करने का आश्वासन दिया है।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement