न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में अर्धशतक जड़कर सूर्यकुमार यादव ने 468 दिन से चला आ रहा रन सूखा खत्म किया। इस शानदार पारी के बाद सूर्या ने अपनी कामयाबी का श्रेय पत्नी की सलाह को दिया और कहा कि घर पर भी एक कोच बैठा है। इस पारी की बदौलत भारत ने 200 से ज्यादा रन का लक्ष्य आसानी से हासिल किया और सीरीज में मजबूत से बढ़त बनाई।
भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में शानदार पारी खेलते हुए अपने लंबे खराब दौर पर विराम लगाया। मैच के बाद उन्होंने खुलासा किया कि इस वापसी के पीछे उनकी पत्नी की अहम सलाह रही, जिसने उन्हें मानसिक रूप से मजबूत बनाए रखा।
बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में प्लेयर ऑफ द मैच ईशान किशन ने सूर्यकुमार से उनकी धीमी शुरुआत और फॉर्म को लेकर सवाल किया। इस पर सूर्यकुमार ने मुस्कुराते हुए कहा कि हर खिलाड़ी के घर पर भी एक कोच होता है और उनकी पत्नी उन्हें हमेशा शुरुआत में समय लेने की सलाह देती हैं।