Advertisement

'पानी ठीक नहीं है...कुर्सियां ठीक नहीं है...', रिपोर्टर पर भड़क गए रमीज राजा

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पीसीबी प्रमुख रमीज राजा से रावलपिंडी की पिच को लेकर सवाल किया गया जिसपर वो भड़क उठे।

Advertisement
Cricket Image for Pcb Chief Ramiz Raja Fumed At Reporter On Rawalpindi Pitch
Cricket Image for Pcb Chief Ramiz Raja Fumed At Reporter On Rawalpindi Pitch (Ramiz Raja (Image Source: Google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 18, 2022 • 11:32 AM

इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान का दौरा कर रही है। रावलपिंडी की पिच को लेकर काफी बवाल हुआ था जिसने पिछले हफ्ते पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती टेस्ट मैच की मेजबानी की थी।। इस बेजान पिच को औसत से कम रेटिंग दी गई इसके अलावा आईसीसी पिच और आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रोसेस के तहत पिच को एक डिमेरिट पॉइंट मिला। 

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 18, 2022 • 11:32 AM

पीसीबी प्रमुख रमीज राजा से शनिवार को रावलपिंडी की पिच पर आईसीसी के फैसले के बारे में पूछा गया तो वह उस रिपोर्टर पर भड़क गए और उसे 'नैरेटिव' से आगे बढ़ने की सलाह देने लगे। रमीज राजा ने कहा, 'यार पिच देखो, पाकिस्तान के दोनों टेस्ट मैच का परिणाम आया है। इस नैरेटिव से बाहर निकलो। ये हमें नेगेटिव हैडलाइन्स देती हैं।'

Trending

रमीज राजा ने आगे कहा, 'हमारी क्रिकेट एक ब्रांड बन चुकी है, अगर हम उसका ख्याल नहीं रखेंगे तो कौन रखेगा। नेगेटिविटी फेंकने के लिये 10000 और चीज है... ये पानी ठीक नहीं है और कुर्सिया ठीक नहीं है। हर एक पे काम हो रहा है, थोड़ा सब्र रखिये।'

बता दें कि रावलपिंडी की पिच बहुत ही सपाट पिच थी जिसने किसी भी प्रकार से गेंदबाज को लगभग कोई सहायता नहीं दी थी। यही मुख्य कारण था कि दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने बहुत तेजी से रन बनाए और बड़ा स्कोर बनाया। हालांकि, इस मैच में इंग्लैंड टीम को जीत मिली थी बावजूद इसके पिच की गुणवत्ता को लेकर तमाम क्रिकेट पंडितों ने भी सवाल उठाए थे।

यह भी पढ़ें: WTC Final: भारत-पाकिस्तान के बीच हो सकता है फाइनल, 2007 में खेला था आखिरी टेस्ट

वहीं अगर इंग्लैंड टीम के पाकिस्तान दौरे की बात करें तो तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इंग्लैंड के खिलाफ अपने ही घर में मिली हार के चलते पाकिस्तान की टीम लगभग-लगभग वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस से बाहर हो गई है।

Advertisement

Advertisement