इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान का दौरा कर रही है। रावलपिंडी की पिच को लेकर काफी बवाल हुआ था जिसने पिछले हफ्ते पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती टेस्ट मैच की मेजबानी की थी।। इस बेजान पिच को औसत से कम रेटिंग दी गई इसके अलावा आईसीसी पिच और आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रोसेस के तहत पिच को एक डिमेरिट पॉइंट मिला।
पीसीबी प्रमुख रमीज राजा से शनिवार को रावलपिंडी की पिच पर आईसीसी के फैसले के बारे में पूछा गया तो वह उस रिपोर्टर पर भड़क गए और उसे 'नैरेटिव' से आगे बढ़ने की सलाह देने लगे। रमीज राजा ने कहा, 'यार पिच देखो, पाकिस्तान के दोनों टेस्ट मैच का परिणाम आया है। इस नैरेटिव से बाहर निकलो। ये हमें नेगेटिव हैडलाइन्स देती हैं।'
रमीज राजा ने आगे कहा, 'हमारी क्रिकेट एक ब्रांड बन चुकी है, अगर हम उसका ख्याल नहीं रखेंगे तो कौन रखेगा। नेगेटिविटी फेंकने के लिये 10000 और चीज है... ये पानी ठीक नहीं है और कुर्सिया ठीक नहीं है। हर एक पे काम हो रहा है, थोड़ा सब्र रखिये।'