8 दिसंबर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) से अगले महीने पाकिस्तान दौरे पर कम से कम एक दिन-रात टेस्ट मैच खेलने का प्रस्ताव रखा है। पाकिस्तान ने इस दिन-रात टेस्ट के लिए कराची को चुना है। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश का अगले महीने पाकिस्तान दौरे पर दो टेस्ट और तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलने का कार्यक्रम है। लेकिन बीसीबी अभी भी पाकिस्तान दौरे के लिए सुरक्षा रिपोर्ट और सरकार के आदेश का इंतजार कर रहा है।
बांग्लादेश ने पिछले महीने ही नवंबर में भारत दौरे पर अपना पहला दिन-रात टेस्ट मैच खेला था। एशिया में यह पहला दिन-रात टेस्ट मैच था। वहीं, पाकिस्तान की टीम अब तक चार दिन-रात टेस्ट मैच खेल चुकी है। टीम ने ये चारों मैच घर से बाहर खेले हैं।
दूसरी तरफ क्रिकबज की मानें तो बांग्लादेश केवल टी-20 सीरीज ही पाकिस्तान में खेलना चाहता है जबकि टेस्ट सीरीज वह किसी तटस्थ स्थान पर खेलने के इच्छुक है।