ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन 98 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 41 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान ख्वाजा ने एक खास रिकॉर्ड बना दिया।
ख्वाजा ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं। वह दुनिया के चौथे खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने जन्म वाले देश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। बता दें कि ख्वाजा का जन्म 18 दिसंबर 1986 को पाकिस्तान के इस्लामाबाद में हुआ था।
ख्वाजा से पहले 146 साल के टेस्ट इतिहास में सिर्फ 3 खिलाड़ियों ने ये कारनामा किया था। जहीर अब्बास ने भारत के खिलाफ, डेव नर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ और एंड्रयू स्ट्रॉस ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ।
Players to score 1000+ Test runs vs their country of birth
— Swamp (@sirswampthing) December 14, 2023
Zaheer Abbas v Ind
Dave Nourse v Eng
Andrew Strauss v SA
USMAN KHAWAJA v PAK
@CricketAus #AUSvPAK