उस्मान ख्वाजा ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया अनोखा टेस्ट रिकॉर्ड, 146 साल के इतिहास में चौथी बार हुआ ऐसा
ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन 98 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 41 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी
ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन 98 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 41 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान ख्वाजा ने एक खास रिकॉर्ड बना दिया।
ख्वाजा ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं। वह दुनिया के चौथे खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने जन्म वाले देश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। बता दें कि ख्वाजा का जन्म 18 दिसंबर 1986 को पाकिस्तान के इस्लामाबाद में हुआ था।
Trending
ख्वाजा से पहले 146 साल के टेस्ट इतिहास में सिर्फ 3 खिलाड़ियों ने ये कारनामा किया था। जहीर अब्बास ने भारत के खिलाफ, डेव नर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ और एंड्रयू स्ट्रॉस ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ।
Players to score 1000+ Test runs vs their country of birth
— Swamp (@sirswampthing) December 14, 2023
Zaheer Abbas v Ind
Dave Nourse v Eng
Andrew Strauss v SA
USMAN KHAWAJA v PAK
@CricketAus #AUSvPAK
इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ इस फॉर्मेट में सबसे अधिक औसत से (कम से कम 10 पारी) रन बनाने के मामले में भी पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।
Highest Test batting average vs Pakistan (minimum 10 innings):
— Nic Savage (@nic_savage1) December 14, 2023
102.90 - Usman Khawaja
93.62 - Ted Dexter
91.14 - Virender Sehwag
89.45 - Garfield Sobers
88.46 - David Warner #AUSvPAK
गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरूआत शानदार रही। ख्वाजा ने डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 126 रनो की साझेदारी की। शाहीन अफरीदी की गेंद पर विकेटकीपर सरफराज अहमद के हाथों कैच आउट होकर ख्वाजा पवेलियन लौटे।
टीमें:
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), आगा सलमान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, आमेर जमाल, खुर्रम शहजाद।
Also Read: Live Score
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड।