Phil Salt Record: द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट (The Hundred 2025) का 5वां मुकाबला बीते शनिवार, 9 अक्टूबर को मैनचेस्टर ओरिजिनल्स (Manchester Originals) और ओवल इनविंसिबल्स (Oval Invincibles) के बीच लंदन के केनिंग्टन ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जहां मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के कप्तान फिल साल्ट (Phil Salt) ने 41 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि फिल साल्ट द हंड्रेड टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में फिल साल्ट ने 32 बॉल पर 1 चौका और 3 छक्के ठोकते हुए 41 रनों की पारी खेली। इसी के साथ अब फिल साल्ट द हंड्रेड टूर्नामेंट में अपने 1036 रन पूरे कर चुके हैं और इस टूर्नामेंट में हजार और उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले Men खिलाड़ी बन गए हैं।
द हंड्रेड टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी (मेंस)